Top 10 Daily 100 Rupees Earning App Without Investment in 2025: आज के डिजिटल युग में बिना निवेश के ऑनलाइन पैसा कमाने के कई साधन उपलब्ध हैं। आमतौर पर देखा जाये तो कुछ ऐसे मोबाइल ऐप्स मौजूद हैं, जो आपको रोजाना ₹100 या उससे अधिक की कमाई करने का मौका देते हैं।
अगर आप घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं, लेकिन आपके पास लैपटॉप या डेस्कटॉप कंप्यूटर नहीं है, तो आप भारत में इन ऑनलाइन पैसे कमाने वाले ऐप्स का उपयोग कर सकते हैं। आज हम आपके लिए लेकर आये है Top 10 Daily 100 Rupees Earning App Without Investment in 2025 जिनमे से किसी एक का इस्तेमाल करके अच्छी-खासी कमाई कर सकते है, तो चलिए इसके बारे में पूरी जानकारी जानते है।
Top 10 Daily 100 Rupees Earning App Without Investment in 2025
1. 💸 RozDhan App से घर बैठे कमाएं 500 रुपये तक रोजाना! 💻✨

आज के समय में ज्यातर लोग RozDhan App से घर बैठे रोजाना के 100 से 500 रूपए तक की कमाई कर सकते है। RozDhan App आज के युवाओ के लिए बेहतरीन जरिया बन चुका है, जहाँ से लोग मोटा मुनाफा कमा रहे है। इस ऐप पर 1 करोड़ से भी ज्यादा यूजर एक्टिव रहकर पैसे कमाते है।
वैसे तो बहुत सारे लोगो को RozDhan App Se Paise Kaise Kamaye इसके बारे में पता ही नहीं है। तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, RozDhan App एक ऐसा एप्लीकेशन है जहाँ से आप अलग-अलग तरह के टास्क को पूरा करके पैसा कमा सकते है।
2. 🌟 Meesho से कमाएं ₹1000 रोजाना! 💸

जैसा कि आप सब कभी ना कभी Meesho App से कपड़ा या अन्य कोई काम की चीजें तो जरूर खरीदें होंगे। लेकिन, क्या आप जानते है Meesho App से घर बैठे दिन के 1000 हज़ार रूपए तक कमा सकते है। इसके लिए बस आपको सोशल मीडिया पर प्रोडक्ट्स शेयर करना होगा। उसके बाद बिक्री पर आपको अच्छे-खासे कमीशन भी दिए जाएंगे, जिससे आप अच्छी कमाई कर सकते है।
Meesho App आज के समय में सभी के दिलों पर राज करती है, क्यूंकि यह कम कीमत पर अच्छे-अच्छे प्रोडक्ट्स को कस्टमर तक पहुंचाने का काम करती है। इसके आलावा भारत में कई महिलाओं का कहना है कि Meesho App उनके लिए सबसे अच्छा दोस्त है जो घर बैठे पैसे कमाने में मदद करता है।
3. 🎮 Winzo से खेलो और कमाओ! 💸

आज के समय में Winzo भी इंडिया का टॉप E-Sports ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफार्म बन चूका है, जहाँ पर लोग गेम खेलकर खूब सारा पैसा कमाते है। अगर आपका भी इंटरेस्ट ऑनलाइन गेम खेलकर पैसा कमाना, या फिर ऑनलाइन पैसा कमाना है तो यह आपके लिए बेस्ट विकल्प साबित होगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, Winzo App से आप कुल 12 लैंग्वेज में गेम खेलकर पैसा कमा सकते है।
उदहारण के लिए हम MPL और Dream 11 को लेते है, हालाँकि यह एक स्पोर्ट्स ऐप है, जिसे डाउनलोड करने पर कुछ रिवॉर्ड मिलते हैं। इसके बाद आप इस रिवॉर्ड और पैसे का इस्तेमाल करके आसानी से पैसा कमा सकते हैं। वही, ड्रीम 11 भी आज के समय में एक पॉपुलर अर्निंग ऐप बन चुका है, जिससे आप अपना पॉकेट खर्च निकाल सकते है।
4. 💰 TaskBucks: घर बैठे कमाएं रोजाना पैसे! 🤑

TaskBucks ऐप को डाउनलोड करना, सर्वे करना और दोस्तों को रेफ़र करना जैसे सरल कार्य पूरे करके आप डेली का मोटा पैसा कमा सकते है। इसके आलावा आप वीडियो देखकर और गेम खेलकर के भी TaskBucks से पैसे कमा सकते है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, आप जितना इस ज्यादा इस काम को पूरा करेंगे। उतना ही ज्यादा पैसे भी कमा सकते है। TaskBucks App को आप प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आपको प्ले स्टोर पर TaskBucks App सर्च करना होता है, अब आप TaskBucks App को इंस्टॉल कर सकते हैं।
5. 💸 Swagbucks: घर बैठे कमाएं पैसे! 🖥️

Swagbucks एक Mobile ऐप है, जिसमें आप Survey पूरा करके, Web Search करके और Game खेलकर घर बैठे अच्छे पैसेकमा सकते हैं। Swagbucks से आप इन 4 तरीकों से पैसे कमा सकते है। पहला Survey पूरा करके पैसे कमाए, दूसरा Game खेलकर पैसे कमाए, तीसरा Web Search से पैसे कमाए और आखिरी Refer and Earn से पैसे कमा सकते है।
Swagbucks App से पैसे कमाने के पहले तरीके Survey है, जहाँ पर आपको रोज बहत सारे टास्क आता रहता हैं, जिसको पुरा करके पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आप जितना ज्यादा टास्क पूरा करते हैं उसके हिसाब से आप को points मिलता हैं, और उसी पॉइंट्स के आधार पर पैसे भी मिलते है।
6. 📱 PhonePe से कमाएं ₹500-₹1000 रोजाना! 💸

वैसे तो PhonePe का इस्तेमाल हर कोई करता है, लेकिन क्या आपको पता है कि घर बैठे PhonePe से रोजाना 500 से 1000 रुपए कमाने का अवसर प्रदान करता है। जी हां, आज के डिजिटल युग में ज्यादातर लोग घर बैठे पैसा कमाना चाहते हैं।
ऐसे में कई लोगो को कोई बेस्ट ऐप नहीं मिल पाता है। उनकी जानकारी के लिए बता दें कि आप PhonePe से Cashback द्वार, PhonePe को रेफर करके, Mobile Recharge करके ऐसे कई तरीके है, जिनके माध्यम से आप रोजाना 500 से 2000 रूपए तक कमा सकते है।
7. 💬 Google Opinion Rewards: सर्वे करें और कमाएं पैसे! 💸

अगर आप भी Google Opinion Rewards से पैसे कमाना चाहते है तो इसके लिए आपको कई आसान तरीके मिलेंगे जहाँ से आप पैसे कमा सकते है। इसके लिए सबसे पहले आपको Play Store Open करना है और Google Opinion Rewards App Install कर लेना है।
वैसे तो Google Opinion Rewards से पैसे कमाने का एक मात्र तरीका है कि सर्वे करके। इसके लिए आपको कुछ आसान सवालो के जवाब देना है, जिसके बदले आपको Google Opinion Rewards कुछ पैसे देता है। इन तरीको से आप रोजाना 500 से 1000 रूपए कमा सकते है।
8. 💸 CashBuddy: आसान कामों से कमाएं ₹1000-₹2000 रोजाना! 🤑

CashBuddy एक लोकप्रिय और भरोसेमंद ऐप है, जहाँ पर आप कई तरह के छोटे-छोटे कामों को पूरा करके वहां से आप पैसे कमा सकते है। CashBuddy से पैसे कमाने के लिए कई तरीके है पहला ऑफ़र्स पर क्लिक करके शॉपिंग करके कैशबैक पाएं, दूसरा ऐप इंस्टॉलेशन से कमाई करे, तीसरा रेफरल करके पैसे कमाएं, ऐसे कई तरीके है, जिसके जरिये आप पैसे कमा सकते है।
CashBuddy App को आप Play Store Open करना है और Google Opinion Rewards App Install कर लेना है। इस ऐप पर आप सर्वे और रेफरल जैसे कई कामों को करके रोजाना के 1000 रूपए से 2000 रूपए तक कमा सकते है।
9. 📸 Foap App: फोटोग्राफी से कमाएं पैसे! 💸

अगर आपको अपने स्मार्टफोन से फोटोग्राफी करने का बहुत शौक है या फिर ऐसा करना आपकी हॉबी बन चुकी है। तो Foap App पैसे कमाने के रामबाण तरीका साबित साबित होगा। यह ऐप इस्तेमाल करने में बहुत ही आसान है! एक बार जब आप इसे डाउनलोड कर लेते हैं और रजिस्ट्रेशन कर लेते हैं, तो आप उन फोटोज को अपलोड कर सकते हैं, जिन्हें आप सीधे अपने फोन से बेचना चाहते हैं।
आपको किसी वेबसाइट पर जाने की जरूरत नहीं है। ऐप में बस कैमरा आइकन पर क्लिक करें और आप अपने फोन से कौन सी फोटोज को अपलोड करनी है वो सेलेक्ट कर लें। यह एक कॉम्पिटीशन है, जो सभी फोटोग्राफरों के लिए एक फोटो सबमिट करने के लिए खुला होता है। कंपनी द्वारा चुनी गई विजेता तस्वीर $100USD या अधिक पे किया जाता है।
10. 🏏 My11 Circle: अपनी टीम बनाओ, बड़ा इनाम जीतो! 💸

My11 Circle एक प्रकार का ऑनलाइन Fantasy platform है जहाँ आप विभिन्न Sports categories में अपनी टीम बनाकर, अच्छे रैंक प्राप्त करके बड़ा इनाम भी जीत सकते हैं। इस ऐप में आपको कई तरह के Contests में भाग लेने का अवसर मिलता है, जिसमें आप 1st रैंक प्राप्त करके अनेक पुरस्कार जीत सकते हैं, जैसे कि नकदी, मोटरसाइकिल, स्मार्टफोन आदि।
यह एक ऐसा ऐप है, जिसमें आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को Invite करके कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं। इस ऐप से आप रोजाना के 2000 से 5000 रूपए तक की कमाई कर सकते है।
ये भी पढ़े ! 2025 में अपनाएं ये 20+ Unique Business Ideas और पाएं सफलता की नई ऊंचाइयां !