नौकरी के साथ शुरू करें ये 5 बेहतरीन साइड बिजनेस आइडियाज, लाखों में होगी कमाई!

Side Business Ideas With Job: अगर आप नौकरी के अलावा साइड से अपनी इनकम को जनरेट करना चाहते है, तो यह खबर आपके लिए बहुत ही लाभकारी साबित हो सकता है। आज के बढ़ती महंगाई में नौकरी से होने वाली इनकम से अक्सर घर के खर्चे निकालना बहुत ही मुश्किल होते जा रहा है। ऐसे में साइड बिज़नेस ही एक ऐसा रामबाण उपाय है, जिसके जरिये आप अपने सपनों को भी पूरा कर सकता है। 

अगर आप भी कम लागत में मुनाफेदार बिज़नेस शुरू करने की सोच रहे है, तो आज हम आपके लिए 5 बेस्ट साइड बिज़नेस के बारे में लेकर आये है, जिसके जरिये आप घर बैठे अच्छी कमाई कर सकते है, तो आइये इसके बारे में जानते है।

1. फ्रीलांसिंग (Freelancing)

फ्रीलांसिंग एक तरह का ऑनलाइन साइड बिज़नेस है, जो आज के युवाओ के लिए एक बेस्ट ऑप्शन बन चूका है। आप अपनी अच्छी स्किल्स के बलबूते पर कंटेंट राइटिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग, डिजिटल मार्केटिंग, या वीडियो एडिटिंग जैसी ऑनलाइन कामो को घर बैठे करके अच्छी इनकम जनरेट कर सकते हैं। इसके लिए कई प्राकर की वेबसाइट्स जैसे Upwork, Fiverr, और Freelancer शामिल है, यह ना सिर्फ एक पार्ट टाइम जॉब है, बल्कि अच्छी नॉलेज होने के बाद आप इस फिल्ड में अपना करियर भी बना सकते हैं।

उदाहरण के लिए: 

सुमित शर्मा, जो एक मल्टीनेशनल कंपनी में डेटा एनालिस्ट के तौर पर काम करते हुए अपनी सेवा दे रहे है। ये अपनी फ्रीलांसिंग यात्रा कंटेंट राइटिंग से शुरू की, जिसके जरिए वे आज नौकरी के साथ-साथ हर महीने ₹20,000 से ₹50,000 तक की एक्स्ट्रा कमाई कर कर रहे हैं।

2. ब्लॉगिंग या यूट्यूब चैनल (Blogging or Youtube Channel)

अगर आपको लिखने या वीडियो बनाने में काफी रूचि है, तो आप खुदका एक ब्लॉग या यूट्यूब चैनल को शुरू कर सकते हैं। अगर आप अपनी मन-पसंद विषयों जैसे ट्रैवल, फूड, टेक्नोलॉजी, या एजुकेशन से जुड़े विषयो पर कंटेंट बना सकते हैं। इससे मिलने वाले विज्ञापन और स्पॉन्सरशिप से जरिये आप घर बैठे मोटा मुनाफा कमा सकते है।

उदाहरण के लिए: 

मोहिनी गुप्ता भी आप सभी के तरह अपनी 9 to 5 की नौकरी करते थे, जिससे उन्हें घर के खर्च में काफी दिक्कत आती है। ऐसे में उन्होंने अपनी जॉब के साथ-साथ खुदका एक यूट्यूब चैनल शुरू किया, जहां वह ब्यूटी और स्किनकेयर टिप्स देती हैं। उनके चैनल पर अब 1 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं और वह हर महीने ₹25,000 से ₹75,000 तक की कमाई कर लेते हैं।

3. ऑनलाइन कोर्स बनाना (Create Online Course)

अगर आप किसी खास विषय में काफी अच्छे है या फिर एक्सपर्ट हैं, तो आप उसे ऑनलाइन कोर्स के रूप में प्लेटफॉर्म्स जैसे Udemy, Teachable, या Skillshare पर बेच सकते हैं। इसके जरिये आप अपनी कोर्स के हिसाब से चार्ज भी कर सकते है, और अच्छे पैसे कमा सकते है।  

उदाहरण के लिए: 

आर्यन वर्मा, जोकि एक टीचर हैं, वे मैथ्स के ऑनलाइन कोर्स तैयार किए और Udemy पर उन्हें लिस्ट किया। अब उनकी कोर्स सेल्स से हर महीने ₹15,000 से ₹30,000 तक की इनकम को जनरेट करने में सक्षम है।

4. ई-कॉमर्स बिज़नेस (E-Commerce Business)

ई-कॉमर्स वेबसाइट्स जैसे Amazon, Flipkart, या Etsy पर अपनी प्रोडक्ट्स को बेचकर आप अच्छी कमाई कर सकते है। इस बिज़नेस को आप घर बैठे भी शुरू कर सकते है, और यह बिज़नेस का सबसे बेस्ट बिज़नेस माना जाता हैं। आप हैंडमेड प्रोडक्ट्स, फैशन आइटम्स, या डिजिटल प्रोडक्ट्स जैसे ई-बुक्स और प्रिंटेबल्स पर बेच सकते हैं। इस बिज़नेस से कमाने का कोई लिमिट नहीं है, जितना आर्डर आएगा आप उतनी कमाई कर सकते हैं। 

उदाहरण के लिए:  

पूजा अरोड़ा ने नौकरी के साथ अपने घर में बनाए गए कैंडल्स को Etsy पर बेचना शुरू किया। और उनका बिज़नेस इतना बढ़ गया कि अब वह अपने परिवार के साथ इसे फुल-टाइम करती हैं। इस बिज़नेस से वह कभी ₹10,000 तो कभी ₹35,000 तक की कमाई कर लेती है। 

5. वर्चुअल असिस्टेंट सर्विसेज (Virtual Assistant Services)

अगर आप मैनेजमेंट, डेटा एंट्री, या सोशल मीडिया हैंडलिंग में काफी अच्छे हैं, या फिर उसमे एक्सपर्ट है तो आप वर्चुअल असिस्टेंट बनकर क्लाइंट्स की मदद कर सकते हैं। इसके जरिए एक तो आपका समाज सेवा भी हो जायेगा और इस बिज़नेस के जरिये अच्छी कमाई भी कर सकते है।  

उदाहरण के लिए: 

नेहा मेहता, जोकि एक PR कंपनी में काम करती हैं, उन्होंने पार्ट-टाइम वर्चुअल असिस्टेंट की नौकरी करनी शुरू की और अपने क्लाइंट्स को सोशल मीडिया पोस्ट शेड्यूल करने में काफी मदद भी करती है। इस काम से वह हर महीने ₹20,000 से ₹40,000 तक की कमाई कर लेती हैं।

ये भी पढ़े ! Business Ideas: आज ही शुरू करें EV Charging Station Business, हर महीनें होगी लाखों में कमाई!