Business Idea: शुरू करें पिपरमिंट प्लांट का बिज़नेस, 3 महीने में लाखों की कमाई, जानें कैसे!

Peppermint Plant Business Ideas: अगर आपको खेती से जबरदस्त पैसा कमाना है तो आपको पारंपरिक फसलों से थोड़ा हटकर सोचा होगा। ऐसे कई बिजनेस आइडिया है जिसे आप कुछ ही महीना में लाखों रुपए की आमदनी कर सकते हैं। 

आज हम आपको एक ऐसे ही बिजनेस आइडिया के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप काम से कम 3 महीना के अंदर लाखों रुपए कमा सकते हैं। आज हम बात करने जा रहे हैं पिपरमिंट प्लांट का बिज़नेस की है। इसकी खेती आपको कुछ ही महीना में जबरदस्त प्रॉफिट दे सकती है। तो चलिए इसके बारे में पूरी जानकारी जानते है।

कैसे शुरू करें पिपरमिंट प्लांट का बिज़नेस? 

छतरपुर के एक किसान राममिलन पटेल ने बताया कि, मैंने 2 प्लांट लगाए हैं। लेकिन, अब सिर्फ खेती करके किसान कमाई नहीं कर रहे, बल्कि तकनीक के सहयोग से मालामाल भी हो रहे हैं। कुछ ऐसा ही कारनामा छतरपुर के एक किसान ने कर दिखाया है। किसान ने गांव में ही एक तेल निकालने का प्लांट लगाया है। उन्होंने बताया कि प्लांट में एक टैंक बना होता है, जिस में पिपरमिंट डालते हैं। 

Peppermint Plant Business Ideas
Peppermint Plant Business Ideas

इसके ऊपर ढक्कन लगा देते हैं, बाद में इसी टैंक के नीचे जमीन में पानी भरने का टैंक बना होता है। ऐसे करने से इसमें लगभग 4 ड्रम पानी भरा रहता है। नीचे से पिपरमिंट के कचड़े से ही आग जलती है तो पानी की भाप से तेल और पानी पाइप के माध्यम से दूसरे टैंक में जाता है। इस तरीके से किसान ने अपने व्यसाय को सफल बनाया।

कितनी आएगी लागत? 

किसान राममिलन पटेल ने आगे यह भी जानकारी दिया कि, मैंने 2 प्लांट लगाए हैं, और जब मैंने ये प्लांट लगाए थे, तब दोनों प्लांट लगवाने में 3.5 लाख रुपये खर्च आया था। लेकिन, प्लांट लगवाने के लिए उन्होंने सरकार या लोन का सहर नहीं लिया था। 

कितना होगा मुनाफा?  

किसान ने आगे बताया कि इस प्लांट में हमारे साथ किसान को भी फायदा होता है। हालाँकि, किसान को 1 बीघा में 3 हजार रुपये की लागत आती है और शुद्ध मुनाफा 1 बीघा में 10 हजार रुपये का हो जाता है।  1 बीघा में 13 से 15 लीटर तेल निकलता है। अभी पिपरमिंट तेल के 1 लीटर का भाव 900 से 1 हजार रुपये है। इस हिसाब से वह महीने के लाखों में कमाई कर लेता है।

ये भी पढ़े ! Retail Business Ideas: गांव में कैसे शुरू करें रिटेल बिज़नेस, यहाँ जानें सम्पूर्ण जानकारी! 

Leave a Comment