मजदूर के बेटे ने दसवीं बोर्ड परीक्षा में 96% मार्क लाकर जिले का नाम किया रोशन
जिले के बोआरीजोर प्रखंड अंतर्गत कुसुमघाटी पंचायत के डहुवा गांव में जगदीश कुमार साह ने मैट्रिक बोर्ड परीक्षा में 96% मार्क लाकर गोड्डा जिला के साथ- साथ अपने माता-पिता शिक्षक एवं गांव और प्रखंड का नाम रोशन किया है.

झकास न्यूज़
गोड्डा: जिले के बोआरीजोर प्रखंड अंतर्गत कुसुमघाटी पंचायत के डहुवा गांव में जगदीश कुमार साह ने मैट्रिक बोर्ड परीक्षा में 96% मार्क लाकर गोड्डा जिला के साथ- साथ अपने माता-पिता शिक्षक एवं गांव और प्रखंड का नाम रोशन किया है.
इस बात की जानकारी मिलते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी धीरज प्रकाश ने उस बच्चे के आगे की पढ़ाई के लिए एवं मूलभूत सुविधा देने के लिए अत्यंत गरीब एवं झोपड़ी नुमा घर पहुंचकर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मदद का आश्वासन दिया.
वहीं, प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि सबसे पहले प्रधानमंत्री आवास, बिजली सुविधा और इंटर साइंस पढ़ाई के लिए किताब घर तक पहुंचाने की बात कही.
उन्होंने कहा कि टॉपर तो सब करता है
लेकिन, इतना गरीब मजदूर का बेटा इस स्थिति में पलकर मैट्रिक बोर्ड परीक्षा में 96% लाया यह हमारे सौभाग्य एवं गौरव की बात है. यह हमारे लिए झारखंड टॉपर से कम नहीं है.