Event Management Business Ideas: वर्तमान समय में बड़े शहरों से लेकर छोटे कस्बों तक शादी, बर्थडे, एनिवर्सरी, रिटायरमेंट, प्रमोशन जैसे कई मौकों पर बढ़-चढ़कर पार्टी देने का ट्रेंड दिनों-दिन बढ़ते ही जा रहा है। ऐसे में इवेंट मैनेजमेंट का की डिमांड भी काफी तेजी से बढ़ रहा है।
ऐसे में अगर आप भी कोई नया बिजनेस शुरू करने की सोच रहे है तो इवेंट मैनेजमेंट का बिज़नेस आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित होगा। तो चलिए जानते है कि, इस बिज़नेस को आप कैसे शुरू कर सकते है।
इवेंट मैनेजमेंट क्या है? (What is Event Management)
इवेंट मैनेजमेंट एक ऐसा व्यवसाय है, जिसमें विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों जैसे बर्थडे, एनिवर्सरी, रिटायरमेंट, प्रमोशन के लिए प्लानिंग की जाती है। इवेंट मैनेजमेंट का मुख्य उद्देश्य कस्टमरो को उनके कार्यक्रम को व्यवस्थित और यादगार बनाने में बेहतरीन तरीको से मदद करता है। इनमे कुछ मुख्य कार्य भी शामिल है, जो निम्नलिखित है।
- आयोजन की थीम तय करना।
- स्थान (Venue) का चयन करना।
- सजावट और कैटरिंग की व्यवस्था करना।
- मेहमानों की सुविधा सुनिश्चित करना।
- समय और बजट का प्रबंधन करना।
इवेंट मैनेजमेंट बिजनेस कैसे शुरू करें? (How to start Event Management Business)
इवेंट मैनेजमेंट के बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको
1. बिजनेस प्लान तैयार करें:
- इसके लिए सबसे पहले आपको चुने गए मार्केट का एनालिसिस करें।
- इसके बाद आपको यह तय करना है कि आप किस प्रकार के इवेंट्स (जैसे शादी, कॉर्पोरेट, बर्थडे) को करना चाहते हैं।
2. आवश्यक स्किल्स और ट्रेनिंग प्राप्त करें:
- इवेंट मैनेजमेंट के बारे में ज्ञान लेने के लिए आप कोर्स या डिप्लोमा कर सकते हैं।
- इसके बाद कम्युनिकेशन और टाइम मैनेजमेंट स्किल्स पर ध्यान दें।
3. वेंडर्स और सप्लायर्स का नेटवर्क बनाएं:
- इसके लिए आप कैटरर्स, डेकोरेटर्स, म्यूजिक बैंड्स और अन्य वेंडर्स के साथ संपर्क करें।
- इसके बाद यह सुनिश्चित करें कि आपके पास हर कार्यक्रम के लिए बेहतरीन सुविधा मौजूद हों।
4. मार्केटिंग और प्रमोशन:
- इसके लिए सोशल मीडिया पर अपनी व्यवसाय का प्रचार करें।
- इसके बाद खुदका एक प्रोफेशनल वेबसाइट बनाएं।
- अपने शुरुआती क्लाइंट्स से सकारात्मक रिव्यू और रेफरल प्राप्त करें।
5. इवेंट मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करें:
- इसके लिए आप विभिन्न टूल्स और सॉफ्टवेयर से आयोजन की योजना को व्यवस्थित बना सकते है।
क्या है इवेंट मैनेजमेंट में फायदे? (What are the Benefits of Event Management?)
इवेंट मैनेजमेंट का बिज़नेस लाभदायक होने के साथ-साथ असीमित मुनाफ़ा देने वाला बिज़नेस भी साबित हुआ हैं। इसके कुछ महत्वपूर्ण पॉइंट्स निम्नलिखित हैं।
1. भारी डिमांड:
- इवेंट मैनेजमेंट की मांग शादियों, बर्थडे पार्टियों, कॉर्पोरेट इवेंट्स और फेस्टिवल्स के लिए इवेंट मैनेजर्स की हमेशा से ही बनी रही है, और आगे भी इसकी डिमांड बढ़ते ही जा रहा है।
- लोग अपने खास मौकों को बेहतर और व्यवस्थित बनाना चाहते हैं, जिसके लिए वे अधिक पैसे खर्च करने के लिए भी तैयार रहते हैं।
2. मुनाफा और बचत
- बड़े इवेंट्स पर मुनाफा 20-40% तक हो सकता है।
- छोटे इवेंट्स जैसे बर्थडे पार्टियों में भी 10-15% की बचत संभव है।
3. रिपीट क्लाइंट्स:
- एक अच्छा इवेंट आयोजित करने पर कस्टमर आपके पास सेवाएं लेने के लिए दोबारा जरूर आ सकते हैं।
- इसके आलावा रेफरल के माध्यम से भी नए कस्टमर मिलते हैं।
इवेंट मैनेजमेंट बिजनेस आइडियाज (Event Management Business Ideas)
1. शादी और सगाई की प्लानिंग करें:
- इसके लिए आप थीम बेस्ड शादियां और डेस्टिनेशन वेडिंग्स आयोजित कर सकते है।
- इसके साथ में म्यूजिक, डेकोर और कैटरिंग की पूरी व्यवस्था करें।
2. कॉर्पोरेट इवेंट्स:
सेमिनार, वर्कशॉप और टीम-बिल्डिंग रिट्रीट्स की उत्तम व्यवस्था रखें।
कॉर्पोरेट क्लाइंट्स के साथ लॉन्ग-टर्म रिलेशनशिप बनाएं।
3. वर्चुअल और हाइब्रिड इवेंट्स:
- अपने बिज़नेस को और सफल बनाने के लिए वेबिनार, ऑनलाइन ट्रेड शो और हाइब्रिड इवेंट्स की प्लानिंग करें।
- इसके आलावा डिजिटल टूल्स और लाइव स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करें।
4. थीम आधारित पार्टियां:
बच्चों की बर्थडे पार्टी, किटी पार्टी, और फेस्टिवल सेलिब्रेशन्स में अच्छी उपलब्धियां हासिल करें।
इसके बाद स्पेशल डेकोर और मनोरंजन सेवाएं प्रदान करें।
5. ग्रीन इवेंट मैनेजमेंट:
आज के समय में इको-फ्रेंडली आयोजन का ट्रेंड भी तेजी से बढ़ रहा है।
इसके आलावा बायोडिग्रेडेबल सामग्री और ऑर्गेनिक फूड की भी लॉन्चिंग कर सकते है।
इवेंट मैनेजमेंट व्यवसाय में सफलता के टिप्स (Tips for Success in Event Management Business)
1. कस्टमर की डिमांड को समझें:
- इसके लिए आप हर एक कस्टमर के लिए व्यक्तिगत सेवाएं प्रदान करें।
- इसे साथ में आप उनकी अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए पूरी प्लानिंग करें।
2. इनोवेशन लाएं:
- नए और अनोखे विचारों के साथ अपने बिज़नेस और आयोजन को बेहतरीन बनाएं।
- इसके बाद ट्रेंड्स और तकनीकी अपडेट पर खास ध्यान दें।
3. प्रोफेशनलिज्म और टाइम मैनेजमेंट:
- इसके लिए आप समय पर आयोजन पूरा करें।
- इसके बाद हर कार्यक्रम में अच्छी गुणवत्ता वाले कामो को बनाएं रखें।
ये ही पढ़े ! Business Ideas: कैटरिंग बिज़नेस में छुपी हैं कमाई के नए तकनीक, तो चलिए जानते है!