Business Ideas for Students: अगर आप भी कॉलेज या स्कूल के छात्र है और पढ़ाई के साथ अच्छी कमाई करना चाहते है, तो आपके इसी परेशानी को दूर करने के लिए हम लेकर आये है 5 बेहतरीन पार्ट-टाइम बिजनेस, जिसे स्टूडेंट्स अपनी पढ़ाई के साथ-साथ कर सकते हैं। तो चलिए इसके बारे में जानते हैं।
1. फ्रीलांस कंटेंट राइटिंग (Freelance Content Writing)
अगर आप एक छात्र है और आपको लिखने का बहुत शोक है, या फिर आपकी रूचि लिखने में है तो आप इस पार्ट-टाइम बिजनेस को घर बैठे कर सकते हैं। इसके लिए आपको ब्लॉग, वेबसाइट्स और सोशल मीडिया के ऊपर काम करना होगा। कंटेंट राइटिंग में न सिर्फ स्वतंत्रता है, बल्कि यह आपकी क्रिएटिविटी और विचारों को भी ग्रो करने का काम करती है, जिससे आप अपने आने वाले कल के प्रति जागरूक होते हैं।
कैसे शुरू करें?
फ्रीलांस कंटेंट राइटर कई तरह होते हैं। इस समय सबसे ज्यादा फ्रीलांस राइटिंग वर्क न्यूज चैनल के किया जा रहा है। कंटेंट राइटिंग के अंतर्गत स्टोरी स्क्रिप्ट राइटिंग, वीडियो कंटेंट राइटिंग, सोशल मीडिया कंटेंट राइटिंग आदि है। अगर आपको हर एक प्रकार की स्क्रिप्ट के बारे में नॉलेज है तो आप अच्छा खासा पैसा कमा सकती हैं।
- फ्रीलांस कंटेंट राइटिंग: इसके तहत आप किसी कंपनी या वेबसाइट के लिए लिखना होता है, जिसके लिए कंपनी आपको पैसे देते हैं।
- ब्लॉगिंग कंटेंट: यह सबसे लोकप्रिय कंटेंट राइटिंग है, इसके तहत लोग अपना पेज बनाकर उस पर कंटेंट लिखकर पब्लिश करते हैं।
- कंटेंट राइटिंग एजेंसी: अगर आपको राइटिंग फील्ड में अच्छा नॉलेज और अनुभव है तो आप अपनी खुद की कंटेंट एजेंसी भी खोल सकती हैं।
कितनी कर सकते है कमाई?
इन तीनो ही कंटेंट राइटिंग में आप अपने अनुभव के अनुसार कमाई कर सकते हैं। इसमें कम से कम 5 हज़ार से शुरू होती है, और 80 तक जाती हैं।
2. ऑनलाइन ट्यूटरिंग (Online Tutoring)
अगर आपको किसी एक विषय में अच्छा ज्ञान है तो आप ऑनलाइन कोचिंग क्लास्सेस सुरु कर सकते हैं। इसके आलावा आप चाहे तो होम ट्यूटरिंग भी शुरू कर सकते है। ऑनलाइन ट्यूटर के तौर पर अपने बिजनेस को शुरू करने से पहले आपको इससे जुड़ी कई चीजें सीखनी होंगी। ऑनलाइन क्लास और फिजिकल क्लास में फर्क होता है। इसलिए आपको पहले यह समझना होगा कि ऑनलाइन क्लास में पढ़ाने का सही तरीका क्या है।
कैसे शुरू करें?
आप जिस भी विषय में माहिर हैं उसे आप ऑनलाइन पढ़ा सकते हैं और विद्यार्थियों से प्रति माह के लिए फीस लेकर पैसे कमा सकते हैं। ऑनलाइन पढ़ाने के दो तरीके हैं, पहला तो आप अपना एप बनवा सकते हैं और उसमें एक प्रॉपर Way में पढ़ा सकते हैं और दूसरा Zoom ओर Google Meet जैसे एप्स पर अपनी Online Classes लगा सकते हैं। यह दोनों ही तरीके ऑनलाइन पढ़ाने के लिए बहुत बढ़िया हैं।
कितनी कर सकते है कमाई?
अगर आप अच्छा अनुभव नहीं है तो आप शुरूआती समय में कम चार्ज करे, जिससे दूर-दूर स्टूडेंट आपके जुड़े। अगर हम ऑन एवरेज की बात करें तो आप इस बिज़नेस से 5000 से लेकर 10,000 रूपये तक की शुरूआती कमाई कर सकते हैं।
3. सोशल मीडिया मैनेजमेंट (Social Media Management)
आज के समय में हर व्यक्ति रोज़ाना सोशल मीडिया पर समय बिताता है। इन लोगों में हर उम्र के लोग शामिल हैं। इसलिए यदि आप अपनी मार्केटिंग के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं, तो आप सही प्लानिंग के साथ सोशल मीडिया मैनेजमेंट से अच्छी कमाई कर सकते हैं। इसके लिए आप सोशल मीडिया अकाउंट का सहारा ले सकते है। पोस्ट डिजाइन करें, शेड्यूल करें, और ब्रांड को बढ़ावा देने में मदद करें।
कैसे शुरू करें?
सोशल मीडिया मैनेजमेंट के काम के लिए आपको हमेशा नई नई पोस्ट करनी होती हैं, जिसके लिए आपको जरुरत है। ऐसा तो है नहीं कि आप केवल एक ही पेज या प्रोफाइल को हैंडल करने हैं। बल्कि अपने बिज़नेस के हिसाब से कई कई Pages हैंडल करने पड़ेंगे। इसलिए जो लोग एक Creative Mind के साथ अच्छे से सोचते हैं वह इस बिज़नेस को कर सकते हैं।
कितनी कर सकते है कमाई?
यह एक ऐसा काम है जिसमें शुरुआत में ही आपको बड़े बड़े लोगों के सोशल मीडिया अकाउंट संभालने के लिए मिल जाते हैं। इस काम को सीख कर जब आप Internship करेंगे तो आपको 5-10 हज़ार हर महीने मिल सकते हैं। लेकिन इंटर्नशिप के बाद काम के लिए अगर आप अच्छे से Client को अच्छे से जानकारी देते हैं तो आप लाखोमे भी कमाई कर सकते है।
4. कस्टमाइज्ड गिफ्ट बिजनेस (Customized Gift Business)
कस्टमाइज्ड गिफ्ट्स जैसे कि मग, टी-शर्ट, और ग्रीटिंग कार्ड बनाएं और बेचें। यह बिजनेस त्योहारों और खास मौकों पर काफी डिमांडिंग में रहता है। इस बिज़नेस से स्टूडेंस अच्छी कमाई कर सकते।
कैसे शुरू करें?
गिफ्ट का बिजनेस शुरू करने से पहले आपको एक मार्केट रिसर्च करनी होगी। ये देखना होगा कि आपके टारगेट कस्टमर्स के पास कितना पैसा है। अगर वह मिडिल क्लास है या लोअर मिडिल क्लास है तो आपको सस्ते सामान रखने होंगे। अगर वह अपर मिडिल क्लास है तो आप महंगे सामान रख सकते हैं। वहीं आप चाहे तो दोनों कैटेगरी के कुछ-कुछ सामान रख सकते हैं।
कितनी कर सकते है कमाई?
इस बिजनेस में आपको इस बात का खास ध्यान रखना होगा कि हर आइटम पर करीब 40-50 फीसदी का मुनाफा हो, क्योंकि बहुत सारे गिफ्ट आइटम ऐसे भी होंगे जो शायद ही कोई खरीदे। धीरे-धीरे आपकी इनकम भी बढ़ती चली जाएगी, क्योंकि आने वाले समय में इसकी डिमांड कम नहीं होने वाली है।
5. डिजिटल मार्केटिंग (Digital Marketing)
आज के समय में बिजनेस ग्रो करने के लिए डिजिटल मार्केटिंग का बखूबी इस्तेमाल कर रहे हैं। वैसे तो परंपरागत तरीकों से संचालित हो रहे बिजनेस को ग्रो करने के लिए क्रिएटिव और इनोवेटिव के बारे में सोचना बेहद जरूरी है। शायद यही वजह है कि कंपनियां अपनी मार्केटिंग के लिए नए नए तरीके लाकर बाजार में ग्राहकों का ध्यान आकर्षित करती हैं। छोटे व्यवपरियों के लिए डिजिटल मार्केटिंग सेवाएं प्रदान करें। इसमें सोशल मीडिया विज्ञापन, SEO, और ईमेल मार्केटिंग जैसी सेवाएं शामिल हैं।
कैसे शुरू करें?
अगर आप भी डिजिटल मार्केटिंग करना चाहते है, तो इसके लिए आपको SEO, Content Marketing, Email Marketing, Marketing Analytics और Affiliate Marketing को सीखना बेहद जरुरी है। इसके बाद आप अपने आप इस काम को करने लगेंगे।
कितनी कर सकते है कमाई?
डिजिटल मार्केटिंग को सिखने के बाद आप कम से कम 30,000 तक की कमाई कर सकते है। लेकिन, जैसे-जैसे आपका अनुभव बढ़ेगा तो आपकी इनकम 100,000 रूपये तक जा सकती हैं।
ये भी पढ़े ! 10+ Business Ideas Under 1 lakh: ₹1 लाख से शुरू होने वाले ये परफेक्ट बिजनेस आइडियाज, जानें पूरी जानकारी!