झारखंड के 10 सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों | Top 10 Tourist place of jharkhand in hindi
आज हम Tourist place of Jharkhand in Hindi और 10 best places to visit in Ranchi के बारे में जानेगे, आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि, झारखंड में 24 जिले हैं और इन 24 जिलों में कोई ना कोई पर्यटन स्थल मौजूद है. इनमें से पर्वत पहाड़, झरने, wild life century चिड़ियाघर जैसे कई पर्यटक स्थल है. आज हम आपको झारखंड के 10 सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों (Tourist place of Jharkhand) के बारे में बताएंगे

Top 10 Tourist place of jharkhand hindi : वैसे तो दुनिया के अलग-अलग देशों में tourist places की कोई कमी नहीं है, यहां तक कि भारत देश में भी लगभग हर राज्य में सैकड़ों पर्यटन स्थल मौजूद है, जहाँ हर वर्ष लाखों पर्यटक घूमने और मौज मस्ती करने जाते हैं. ठीक इसी तरह भारत के झारखंड राज्य में भी सैकड़ों पर्यटन स्थल मौजूद है. खनिज और संसाधनों से भरे इस झारखण्ड राज्य में पर्यटन स्थल (10 Best Places in Jharkhand Hindi) की कोई कमी नहीं है, आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि, झारखंड में 24 जिले हैं और इन 24 जिलों में कोई ना कोई पर्यटन स्थल मौजूद है. इनमें से पर्वत पहाड़, झरने, wild life century चिड़ियाघर जैसे कई पर्यटक स्थल है. आज हम आपको झारखंड के 10 सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों (Tourist place of Jharkhand) के बारे में बताएंगे
दुनिया में खूबसूरत जगहों की कमी नहीं है, लेकिन अगर बात हमारे झारखंड की आती है तो इसमें कोई शक की बात नहीं है की Jharkhand tourism के अनुसार एक से बढ़कर एक घूमने और holiday enjoy करने की जगह है. झारखंड में सैकड़ो प्रमुख पर्यटन स्थल मौजूद है. इसें प्रमुख झारखंड की सबसे ऊंची चोटी पारसनाथ या रांची स्थित हुंडरू फॉल, जॉन्हा फॉल, सीताफॉल इत्यादि है.
अगर मंदिरों और धार्मिक स्थलों की बात की जाए तो झारखंड में कई हजारों साल पुराने मंदिर भी मौजूद है, जो श्रधा का केंद्र है. famous temple in Jharkhand की सूचि में - बैजनाथ धाम, पहाड़ी मंदिर, देवरी मंदिर और जगन्नाथ मंदिर इत्यादि प्रमुख है. इस तरह के कई खूबसूरत पर्यटक स्थलों ने झारखंड को अनुपम भेंट दी है. यही कारण है कि देश और विदेश से हर साल लाखों पर्यटक यहां घूमने आते हैं.
तो चलिए, आज के इस पोस्ट में हम झारखंड के 10 सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थल (Best Place to Visit in Jharkhand) के बारे में जानेंगे जो अपनी खूबसूरत प्राकृतिक दृश्य को बिखेरते हुए पर्यटकों का मन मोह लेती है तो चलिए जानते हैं Top 10 Tourist place of Jharkhand Hindi के बारे में जानते है.
प्रसिद्ध पर्यटन स्थल नेतरहाट - झारखण्ड की रानी
नेतरहाट झारखंड के लातेहार जिले में स्थित एक बहुत ही Famous Tourist Place है. शायद इस लिए नेतरहाट को झारखंड का शान कहा जाता है. यहां लगभग हर सीजन में हजारों की संख्या में लोग घूमने आते हैं, और अपनी छुट्टियों को यादगार बनाते है. नेतरहाट पहाड़ियों से घिरा शांत और खूबसूरत जगह होने के कारण इसे छोटानागपुर की रानी भी कहा जाता है. झारखण्ड का Netarhat Tourist Place, Sunrise and Sunset Point के लिए भी काफी प्रसिद्ध है. जिसे मैगनोलिया सनसेट पॉइंट के नाम से जाना जाता है.
नेतरहाट के घने जंगल में आपको साल, सागवान, सखुआ और बांस के पेड़ देखने को मिलेंगे. रांची, से नेतरहाट की दूरी लगभग 144 किलोमीटर है. और यदि आप किसी दुसरे राज्य से यहाँ घुमाने आते है तो बिरसा मुंडा हवाई अड्डा रांची में है. यहां पहुचने की बाद सड़क मार्ग से नेतरहाट आसानी से पहुंचा जा सकता है. यदि आप नेतरहाट घूमने की सोच रहे हैं, तो आप नेतरहाट के साथ यहां नजदीक में स्थित बेतला नेशनल पार्क, घागरी झरना, मैगनोलिया सनसेट पॉइंट, नेतरहाट का चीर जंगल इत्यादि भी घूम सकते हैं यह सब आपको adventure journey का अहसास कराएगी
झारखण्ड का पिकनिक स्पॉट तिलैया डैम
तिलैया डैम झारखंड राज्य के कोडरमा जिले में स्थित खूबसूरत बांध है. तिलैया डैम झारखंड के बराकर नदी पर स्थित है, इस बांध का निर्माण DVC यानी दामोदर घाटी परियोजना के अंतर्गत 1953 में किया गया था. पर्यटन की दृष्टी से तिलैया डैम के चारों तरफ हरी-भरी वादियां और खूबसूरत नजारे आपको देखने को मिलेंगे,
तिलैया डैम के चारों ओर का यह दृश्य हर पर्यटक को अपनी ओर मोह लेता है. यह एक बहुत ही खूबसूरत पिकनिक स्पॉट है, जहाँ आप छुट्टियों के समय अपना समय बिता सकते हैं और झारखंड के इस लुभावने वादियों का लुत्फ उठा सकते हैं. यह भी एक Famous tourist places in jharkhand है.
बेतला नेशनल पार्क - झारखण्ड में घुमाने की प्रसिद्ध जगह
झारखंड के पलामू जिले में स्थित पहाड़ों की वादियों में कई किलोमीटर दूर तक फैला बेतला नेशनल पार्क, भारत के पुराने नेशनल पार्क में से एक है. जो अपने विविध प्रकार की जैव विविधता के लिए जाना जाता है. अगर आप झारखंड के एक खूबसूरत जंगल की सैर करना चाहते हैं, तो बेतला नेशनल पार्क झारखण्ड के फेमस टूरिस्ट प्लेस की दृष्टी से सबसे अच्छा विकल्प है. इस नेशनल पार्क को 1973 - 74 में टाइगर संरक्षण के लिए स्थापित किया गया था, इसे पहले पलामू टाइगर रिजर्व के नाम से जाना जाता था. लेकिन 1986 में इसे एक राष्ट्रीय उद्यान का दर्जा भारत सरकार ने प्रदान कर दिया. और इसका नाम बदलकर बेतला नेशनल पार्क रख दिया गया
झारखण्ड के इस राष्ट्रीय उद्यान नेशनल पार्क में कई जंगली जानवर और पंछियों को घूमते और उड़ते हुए देखा जा सकता है. यहां आपको जंगली हाथी, हिरण, बंदर, बाघ, तेंदुआ, टाइगर जैसे कई सारे जंगली जानवर खुले में धूमते दिख जायेगे. इस पार्क में विभिन्न प्रजाति के पक्षी जैसे डोगरा, चील, लाल जंगली मुर्गा, मोर के अलावा सांपों की भी कई प्रजातियां देखने को मिल जाती हैं साथ ही यहां सुंदर जलीय जीवो को भी देखा जा सकता है
यदि इस पर के जंगल के अंदर जाया जाए तो पलामू का किला, लोधा जलप्रपात, तलाहा गर्म झरना और बरवाडी का शिव मंदिर जैसे कई धार्मिक और ऐतेहासिक स्थल को देखा जा सकता है. इसके साथ ही यहां पलामू का पुराना किला और नया किला भी मौजूद है. बेतला नेशनल पार्क में घूमने जाने के लिए सबसे निकटतम हवाई अड्डा 180 किलोमीटर दूर रांची एयरपोर्ट है और यहां से सड़क या रेल मार्ग से जाना चाहते हैं तो उसकी सुविधा भी उपलब्ध है. यह jharkhand palamu tourist place आपकी छुट्टियों को यादगार बनने के लिए काफी है.
चांडिल डैम - Best tourist places in Jamshedpur, jharkhand
चांडिल डैम झारखंड के सरायकेला जिले में झारखंड का यह खूबसूरत पर्यटन स्थल स्वर्णरेखा नदी पर स्थित है. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि पिछले कुछ वर्षो के आंकड़ों को अगर उठाकर देखा जाए तो, यह पिकनिक स्पॉट सबसे ज्यादा लोगों और पर्यटकों के द्वारा पसंद किया जाने वाला झारखण्ड का पर्यटन स्थल में से एक है. चांडिल डैम ज्यादातर नौका विहार यानी Boating के लिए प्रसिद्ध है, इसके साथ ही इसके आसपास की खूबसूरत वादियां और हरे-भरे जंगल इसकी खूबसूरती में चार चांद लगा देती है, यह jharkhand का Best tourist places in jamshedpur है.
जमशेदपुर से इस चांडिल डैम की दूरी 35 किलोमीटर है, इसलिए यहां सड़क के माध्यम से आसानी से पहुंचा जा सकता है. चुकी यह जमशेदपुर में स्थित है इसलिए यहां के लोगों के लिए jamshedpur का best tourist places माना जाता है. यहाँ स्थित एक संग्रहालय में चट्टानों पर लिखी गई लिपियां है, जो लगभग 200 वर्ष पुरानी है, स्वर्णरेखा बहुउद्देशीय परियोजना के अंतर्गत निर्मित यह डैम चांडिल नामक एक छोटे से स्थान पर मौजूद है, इस डैम की ऊंचाई 220 मीटर और इसके जलस्तर की ऊंचाई 190 मीटर पास होती है.
चांडिल डैम में सबसे अच्छा घूमने का समय सर्दियों के मौसम में यांनी फरवरी का होता है. यहाँ आप पिकनिक स्पॉट, चांडिल बोर्ड म्यूजियम, चांडिल केज कल्चर जैसे कई आकर्षक पर्यटन का आनंद उठा सकते हैं यहां स्थित म्यूजियम में 2000 साल पुरानी देवी देवताओं की मूर्तियां और कई प्राचीन लिपिया मौजूद है. चांडिल डैम पहुंचने के लिए NH-18 सड़क मार्ग का उपयोग किया जा सकता है
झारखंड स्थित मोती झरना - Best Places To Visit In Jharkhand
झारखंड स्थित रांची को झरनों का शहर कहा जाता है, यहां स्थित कई सारे झरनों के बारे में आप जानते भी होंगे, लेकिन इन सब से दूर झारखंड के साहिबगंज जिले में मोती झरना स्थित है. यह जलप्रपात झारखंड के प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों (famous waterfall tourist places of jharkhand) में से एक है. यह राजमहल की पहाड़ियों पर से तीन धाराओं में अलग अलग होकर गिरता है. मोती झरने प्राकृति की गोद में बसा खूबसूरत झरना है. यहां के हरियाली, सुंदर वादियां और झरने की झर्झाराहट आपके मन को मोह लेने के लिए काफी है.
इस झरने के पास ही मंदिर है जो गुफा के अन्दर है, यह मंदिर शिव जी को समर्पित है जिसे मोती नाथ भी कहते हैं, इस कारण से यहाँ के झरने का नाम मोती झरना पड़ा. मोती झरना साहिबगंज जिले के तालझारी प्रखंड में तालझारी ग्राम से लगभग 2 -3 किलोमीटर की दूरी पर है, यहाँ पहुचने के लिए आप तालझारी बस स्टैंड, महाराजपुर रेलवे स्टेशन, और रांची हवाई अड्डा जैसे कई विकल्प है. Moti Jharna Sahibganj Jharkhand famous torist place है.
City Park Bokaro : Famous Tourist Place in Jharkhand
झारखंड के बोकारो जिले में स्थित बोकारो सिटी पार्क एक बहुत ही प्रसिद्ध है पिकनिक स्पॉट माना जाता है यहां लगभग रोजाना आसपास के कई पर्यटक यहां घूमने आते हैं यहां कई प्रकार के जापानी स्टाइल में बनाई गई कृत्रिम द्वीप और झील देखने को मिल जाते हैं जो पर्यटक को और पिकनिक मनाने वालों को अपनी और आकर्षित करते हैं मजेदार बात यह है कि यहां पिकनिक मनाने जा घूमने के लिए आपको सभी तरह का शुल्क नहीं देना होता है.
यहां जनवरी फरवरी महीने में एक मेले का आयोजन किया जाता है इस महीने के दौरान यहां की प्रकृति की खूबसूरती अपने चरम सीमा पर होती हैं. यहां सड़क मार्ग रेल मार्ग और हवाई मार्ग से पहुंचा जा सकता है सड़क मार्ग के लिए नया मोर बस स्टैंड बोकारो सड़क मार्ग की सुविधा देता है अगर आप यहां रेलवे मार्ग से जाना चाहते हैं तो बोकारो स्टील सिटी रेलवे स्टेशन है, यह Famous Tourist Place in Bokaro पिकनिक, बोटिंग, फोटो विडियो शूट कर सकते है.
तेनुघाट डैम झारखंड पर्यटक स्थल
झारखंड के बोकारो जिले में स्थित तेनुघाट डैम झारखंड के एक प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों में से एक है, तेनुघाट डैम की सबसे बड़ी खासियत यह है की यह पुरे एशिया की सबसे बड़ी मिट्टी से घिरा डैम है. इसका निर्माण 1973 में किया गया था और निर्माण के समय से ही इस डैम की देखरेख झारखंड सरकार के द्वारा ही किया जाता है.
हालांकि कई लोग इसे एक पिकनिक स्पॉट की तरह मानते हैं. इस डैम के फाटक के चारों ओर पिकनिक स्पॉट बन गया है, ज्यादातर लोग यहां ठंड के दिनों में या नए वर्ष में मौषम का आनंद लेने आते हैं यहां के घूमने आने वाले पर्यटकों के लिए वोटिंग की भी सुविधा दी जाती है जहाँ बीच में जाकर यहां की खूबसूरत दृश्य का मजा ले सकते हैं
पतरातू घाटी : Favorite tourist spot of Jharkhand
झारखंड के रामगढ़ जिले में स्थित पतरातु घाटी (Patratu Valley) बहुत ही खूबसूरत और टेढ़े-मेढ़े रास्तों से भरा एक घाटी क्षेत्र है. दूर से देखने पर यह बड़े सांप की तरह दिखता है, छुट्टियों के दिनों में आप अपना समय बिताने के लिए यहां आ सकते हैं, चुकी यह घाटी क्षेत्र ऊंचे नीचे जंगलों से भरा हुआ है, इसलिए आप इस valley में कार या बाइक से घूमने आ रहे हैं तो आपका Driving experience काफी रोमांचित होने वाला है.
अगर आप एक प्राकृतिक प्रेमी हैं तो आप प्रकृति की गोद में जाकर एक सुकून भरा समय बिता सकते हैं. पतरातू घाटी को पार करने के पर कुछ ही दूरी पर Patratu Resort बनाया गया है, जहां पर्यटकों के लिए Restaurants, Motorboating और झूलो की व्यवस्था भी की गई, यह रिसोर्ट यहां आने वाले प्रवासी पक्षियों के कारण और भी ज्यादा प्रसिद्ध है, क्योकि पानी में तैरते और आसमान में उड़ते हुए इन पक्षियों को देखकर अपनी छुट्टियों के दिनों को यादगार बना सकते हैं. साथ ही यहाँ बोटिंग, फोटो विडियो शूट भी कर सकते है. यहाँ सड़क मार्ग से आसानी से पंहुचा जा सकता है.
जैन धर्मों पवित्र स्थल पारसनाथ - famous devotional tourist place of Jharkhand
झारखंड के गिरिडीह जिले में स्थित जैन धर्मों का सबसे पवित्र स्थल पारसनाथ स्थित है. पारसनाथ, झारखंड की सबसे ऊंची चोटी है और साथ ही यह पर्यटन की दृष्टि से झारखंड का एक प्रमुख धार्मिक स्थल भी है. यहाँ सम्मेद शिखर पर स्थित मंदिर, जैन धर्म के लोगो का सबसे पुराना और प्रसिद्ध मंदिर माना जाता है, ऐसा कहा जाता है कि, यहां स्थित मुख्य मंदिर 2000 साल से भी अधिक पुराना हैं. यह पर्यटन स्थल धार्मिक दृष्टि के साथ-साथ पर्यटन दृष्टि से भी बहुत प्रसिद्ध है अगर आप पहाड़ के ट्रैकिंग के शौकीन है तो, आपके लिए यह पर्यटन स्थलों बहुत ही बेहतर विकल्प है.
हुन्डरु जलप्रपात - Best Waterfall Tourist Place in Jharkhand
झारखंड को झरनों का शहर कहा जाता है, जलप्रपातो के इस शहर में कई छोटे-बड़े झरने देखने को मिलते हैं. हुंडरू फॉल पर्यटन स्थल की दृष्टि से झारखंड का एक प्रमुख केंद्र है. स्वर्णरेखा नदी पर स्थित यह झारखंड का दूसरा सबसे ऊंचा झरना है. जो 320 फीट की ऊंचाई से गिरती है. यह जलप्रपात चारों ओर जंगल से घिरा प्राकृतिक पर्यटन स्थल है.
इस जलप्रपात के बिल्कुल नजदीक जाने के लिए सीढियाँ और सड़क भी बनाई गई है. यहां आपको कार पार्किंग, खाने पीने की व्यवस्था, सीढ़ियां और सड़क, लकड़ी से बने स्थानीय खिलौने, और रोपवे जैसी कई मनोरंजक सुविधा देखने को मिलती है. लेकिन दुःख की यह है, यहाँ हर सुविधा के लिए आपको शुल्क देना होता है. लेकिन फिर भी इसे Best Tourist Place in Ranchi कहा जा सकता है.
यह एक Best Picnic Spot in Ranchi भी है, जहाँ गर्मी और नए साल में हजारो लोग पिकनिक मनाने भी आते है, झारखण्ड के इस Waterfall Tourist Place तक आप सड़क, रेल और हवाई मार्गो की मदद से पहुच सकते है. सड़क मार्ग सीधे Waterfall तक जाती है, इससे नजदीकी रेलवे स्टेशन टाटीसिल्वे और रांची रेलवे स्टेशन है. हवाई मार्गो के लिए बिरसा मुंडा एरपोर्ट है.
Tata Steel Zoological Park - Famous Tourist place of Jamshedpur Jharkhand
टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क jharkhand के जमशेदपुर में स्थित है, इसे पर्यटकों के लिए 3 मार्च 1994 में खोला गया था. यह झारखण्ड का एक प्रमुख चिड़ियाघर है, जो लगभग 25 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला हुआ है. टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क में प्राकृतिक में रहने वाले कई प्रकार के जानवर स्तनधारी और पंछियों की प्रजाति को देखा जा सकता है. यहां बंगाल टाइगर सफेद बाघ तेंदुआ घड़ियाल मोर पहाड़ी मैना हंस के अलावा कई सारे औषधीय पेड़ पौधों और सांपों के कई प्रजातियां भी देखने को मिल जाती है
पर्यटकों की सुविधा के लिए इस चिड़ियाघर में पुस्तकालय सभागार और एक छोटा सा संग्रहालय भी पर्यटन की दृष्टि से जयंती सरोवर भी बनाया गया है. जहां पर्यटक नौका विहार का मजा ले सकते हैं. इस झील के बीच में बेट नाम का एक आईलैंड स्थित है, जहां बिना कोई शुल्क दिए आप घूम सकते हैं.
इस पार्क में बटरफ्लाई पार्क और सफारी पार्क आपको बेहद पसंद आएगा क्योंकि यहां के बटरफ्लाई पार्क हो तितलियों का घर कहा जाता है, यहां कई किस्म की तितलिय देखने को मिलते हैं. हालांकि सोमवार को यह चिड़ियाघर बंद रहता है लेकिन सप्ताह के 6 दिनों तक खुला रहता है Tata Steel Zoological Park खुलने का समय निम्न प्रकार से हैं
Tuesday | 9AM–5PM |
Wednesday | 9AM–5PM |
Thursday | 9AM–5PM |
Friday | 9AM–5PM |
Saturday | 9AM–5PM |
Sunday | 9AM–5PM |
टाटा जूलॉजिकल पार्क तक वायु मार्ग, रेल मार्ग और सड़क मार्ग से पहुंचा जा सकता है नजदीकी वायु मार्ग बिरसा मुंडा हवाई अड्डा है. जो चिड़िया घर से 131 किलोमीटर दूर है. वही रेल मार्ग की बात करें तो पहुंचने के लिए नजदीकी रेलवे स्टेशन टाटा नगर रेलवे स्टेशन है, जो चिड़ियाघर से मात्र 12 किलोमीटर की दूरी पर है. सड़क मार्ग के लिए आप राष्ट्रीय राजमार्ग 33 से होकर यहां पहुंच सकते हैं.
अगर आप बिना ज्यदा पैसे खर्च किये झारखण्ड के प्रसिद्ध पर्यटन स्थानों पर घुमाना चाहते है, तो यह jharkhand tourist spot map से सम्बंधित यह पोस्ट आपके लिए हेल्पफुल साबित होगा. आपको झारखण्ड के टॉप पर्यटन स्थल की जानकारी कैसी हमें कमेंट में जरूर बताये.