MS Dhoni लंदन में मना रहे अपना 41वां जन्मदिन, बर्थडे पार्टी में ये भी रहे शामिल, देखें तस्वीर
पूर्व भारतीय कप्तान और महान विकेटकीपर-बल्लेबाजों में से एक एमएस धोनी आज (7 जुलाई) अपना 41 वां जन्मदिन मना रहे हैं.

Jhakash news
Happy Birthday mahi: पूर्व भारतीय कप्तान और महान विकेटकीपर-बल्लेबाजों में से एक एमएस धोनी आज (7 जुलाई) अपना 41 वां जन्मदिन मना रहे हैं. रांची के रहने वाले धोनी फिलहाल अपनी पत्नी साक्षी के साथ अपनी 12वीं शादी की सालगिरह (जो 4 जुलाई को थी) और अपना जन्मदिन लंदन में मना रहे हैं.
धोनी के जन्मदिन पर उनकी पत्नी साक्षी ने मध्यरात्री धोनी का बर्थडे सेलिब्रेट किया. जिसकी तस्वीर उहोंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. अपलोड किए गए वीडियो में एमएस धोनी केक काटते नजर आ रहे हैं. इस दौरान परिवार और दोस्त भी मौजूद रहे. तस्वीर में ऋषभ पंत भी नजर आ रहे हैं. 4 जुलाई 2010 को धोनी से शादी करने वाली साक्षी ने तीनों आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाले एकमात्र भारतीय कप्तान की तस्वीर भी दोस्तों के साथ साझा की जिसमें पंत को देखे जा सकते है.
View this post on Instagram