इंदौर से पुणे जा रही बस नर्मदा नदी में गिरी, 12 की मौत, 15 लोगों को बचाया गया
मध्यप्रदेश के इंदौर से पुणे जा रही बस नर्मदा नदी में गिर गयी. जिसमें अबतक 12 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, फिलहाल सभी 12 शवों को नदी से बाहर निकाला गया है. बताया जा रहा है कि बस यात्रियों से खचाखच भरी हुई थी. बताया गया कि बस में 55 यात्री सवार थे.

Jhakash News
मध्यप्रदेश के इंदौर से पुणे जा रही बस नर्मदा नदी में गिर गयी. जिसमें अबतक 12 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, फिलहाल सभी 12 शवों को नदी से बाहर निकाला गया है. बताया जा रहा है कि बस यात्रियों से खचाखच भरी हुई थी. बताया गया कि बस में 55 यात्री सवार थे.
रेश्क्यू ऑपरेशन जारी
बस के नदी में गिरने की खबर पुलिस प्रशासन मिलते ही वौ मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य में जुट गयी. नदी से अबतक 12 शव बाहर निकाल लिए गए है, जबकि बताया जा रहा कि कुछ लोग नदी की तेज धार में बह गये.
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री ने ली हादसे की जानकारी
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने हादसे के बारे में पूरी जानकारी ली. उन्होंने बताया कि इंदौर से पुणे जा रही महाराष्ट्र रोडवेज की बस धार जिले के खलघाट संजय पूल से नीचे गिर गयी. जिसमें 12 लोगों की डूबने से मौत हो गई, जबकि 15 लोगों को बचा लिया गया है, उन्होंने बताया कि बस कैसे नदी में गिरी यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है.