10+ Small Scale Manufacturing Business Ideas in 2025: कम निवेश में ज्यादा मुनाफ़ा देने वाला बिज़नेस!

10+ Small Scale Manufacturing Business Ideas in Hindi: अगर आप भी इस भागदौड़ वाली जिंदगी और 15 हज़ार से 20 हज़ार रूप वाली जॉब से तंग आ गए है। लेकिन, अब आप कम लागत में खुदका बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो तो छोटे पैमाने पर मैन्युफैक्चरिंग एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। 

साल 2025 में छोटे पैमाने पर मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस में तेजी से ग्रो करने की संभावना है। अगर आप इस बिज़नेस की शुरू कुछ दिनों के अंतराल में कर लेते है तो मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस बहुत ही कम समय में अच्छा मुनाफा दे सकता है। तो आइये  इसके बारे में पूरी जानकारी जानते है। 

10+ Small Scale Manufacturing Business Ideas in 2025

1. फूड प्रोसेसिंग (Food Processing)

भारत जैसे देश में फूड प्रोसेसिंग का बिज़नेस बहुत तेजी से बढ़ रहा है। इसमें आप विभिन्न प्रकार के खाद्य उत्पादों जैसे जूस, अचार, मसाले, बेकरी उत्पाद, चिप्स आदि का उत्पादन कर सकते हैं। इसके आलावा शुरूआती समय में इस बिज़नेस को आप अपने अनुसार छोटे या बड़े स्तर से भी शुरू कर सकते है।  

Food Processing
Food Processing

कैसे शुरू करें:  

  • इसके लिए आप किसी भी लोकप्रिय खाद्य पदार्थ का उत्पादन कर सकते हैं।
  • इसके बाद आपको मशीनरी खरीदनी होगी जैसे कि चिप्स बनाने वाली मशीन, पैकिंग मशीन आदि।
  • खाद्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उत्पादन करें और सही मार्केटिंग के जरिए इनका प्रचार करें।

कम लागत में शुरूआत: इसे आप ₹50,000 से लेकर ₹5 लाख तक लगाकर व्यसाय को शुरू कर सकते है।  

मुनाफा: इस बिज़नेस से आप प्रति माह ₹10,000 से ₹50,000 तक कमा सकता है।  

उदाहरण: अगर आप अचार या मसाले बना रहे हैं, तो आपको कच्चे माल की जरूरत पड़ेगी जैसे हल्दी, मिर्च, जीरा, आदि। इसके बाद आपको इन्हें पैक करके बेचना होगा।

2. प्लास्टिक प्रोडक्ट मैन्युफैक्चरिंग (Plastic Product Manufacturing)

आज के समय में प्लास्टिक उत्पादों की डिमांड हर एक फिल्ड में बढ़ रही है। जैसे प्लास्टिक बर्तन, बैग्स, बोतलें, कंटेनर, डेकोरेटिव आइटम्स आदि का निर्माण किया जा सकता है। यह एक कम निवेश वाला व्यवसाय है, जिसके जरिये आप मोटा पैसा कमा सकते है।

Plastic Product Manufacturing
Plastic Product Manufacturing

कैसे शुरू करें:

  • इसके लिए आपको प्लास्टिक मोल्डिंग मशीन की जरूरत होगी, जो प्लास्टिक को गरम करके उसके इच्छित आकार में ढाल सके।
  • उत्पादों को डिजाइन करें और बिक्री के लिए खंडन के रूप में तोड़े। 

कम लागत में शुरूआत: इस व्यसाय को आप ₹2 लाख से ₹10 लाख के बीच में शुरू कर सकते है।   

मुनाफा: इस बिज़नेस से आप हर महीने ₹20,000 से ₹1 लाख रूपए तक कमा सकते है। 

3. सोप और डिटर्जेंट मैन्युफैक्चरिंग (Soap and Detergent Manufacturing)

घरों या उद्योगों में सोप और डिटर्जेंट का निर्माण को लेकर हमेशा मांग बनी रहती है। अगर आप बाथ सोप, शैम्पू, डिशवाश, या लॉन्ड्री डिटर्जेंट का उत्पादन करते है तो निचे दिए गए पॉइंट्स को अच्छे से पढ़े।

Soap and Detergent Manufacturing
Soap and Detergent Manufacturing

कैसे शुरू करें:

  • सोप बनाने के लिए सबसे पहले आपको रासायनिक सामग्री की जरूरत होगी, जैसे आयल, सोडा, और इत्र।
  • साथ ही डिटर्जेंट बनाने के लिए भी विशेष पाउडर और कच्चे माल की जरूरत होती है।

कम लागत में शुरूआत: इस व्यसाय को आप ₹30,000 से ₹5 लाख के बीच में शुरू कर सकते है।   

मुनाफा: इस बिज़नेस से आप हर महीने ₹15,000 से ₹50,000 तक कमा सकते है। 

4. पेंसिल और स्टेशनरी मैन्युफैक्चरिंग (Pencil and Stationery Manufacturing)

अगर आप इस बिज़नेस को शुरू करते है तो इसके लिए आपको पेंसिल, बॉल पेन, नोटबुक, रबर, पेंसिल शार्पनर आदि का निर्माण करना होगा, जिसे आप मशीनी करण के द्वारा भी कर सकते है। इस प्रोडक्ट की मांग बच्चों के स्कूलों में निरंतर बढ़ती ही रहती है।

Pencil and Stationery Manufacturing
Pencil and Stationery Manufacturing

कैसे शुरू करें: 

  • पेंसिल बनाने के लिए सबसे पहले आपको लकड़ी और ग्रेफाइट की जरुरत होगी।
  • इसके बाद नोटबुक बनाने के लिए कागज और मशीनें की जरुरत पड़ेगी। 

कम लागत में शुरूआत: इस बिज़नेस को आप ₹1 लाख से ₹3 लाख रूपए लगाकर शुरू कर सकते है। 

मुनाफा: इस बिज़नेस से आप ₹20,000 से ₹60,000 प्रति माह के हिसाब से कमा सकते है। 

5. कपड़े और वस्त्र निर्माण (Clothing and Textile Manufacturing)

जैसा कि आप सबको पता है कपड़े और वस्त्र निर्माण एक पुराना व्यसाय है, जो सदियों से चला आ रहा है। जाहिर सी बात है कि इसकी मांग कभी कम नहीं होगी। इसे आप छोटे पैमाने पर टी-शर्ट, जूट बैग, कुर्ता, साड़ी आदि बना सकते हैं।

Clothing and Textile Manufacturing
Clothing and Textile Manufacturing

कैसे शुरू करें:

  • इस बिज़नेस के लिए आपको सिलाई मशीन और कपड़े की जरूरतों पर  भरपूर ध्यान देना होगा।
  • इसके साथ ही आप उत्पाद को डिजाइन करें और सही बाजार में पूरे रिसर्च के साथ बेचे। इसके लिए आप सोशल मीडिया का भी सहारा ले सकते है। 

कम लागत में शुरूआत: इस बिज़नेस के लिए आपको ₹1 लाख से ₹5 लाख रूपए निवेश करना होगा, तब जाकर आप इस व्यसाय को शुरू कर सकते है।  

मुनाफा: इस बिज़नेस से आप ₹25,000 से ₹80,000 हर महीने कमा सकते है। 

6. ऑर्गेनिक खेती और प्रोडक्ट मैन्युफैक्चरिंग (Organic Farming and Products Manufacturing)

आजकल भारत के कुछ लोग खेती बारी में भी अपना करियर बना रहे है, जिसके वजह से ऑर्गेनिक उत्पादों की डिमांड दिन-प्रतिदिन के हिसाब से बढ़ती चली जा रही है। इस ऑर्गेनिक खेती से आप खाद्य उत्पाद जैसे जैविक फल, सब्जियां, जूस, जैम आदि का निर्माण कर सकते हैं। यह बिज़नेस पर्यावरण के अनुकूल है और इसकी खपत भी बढ़ती जा रही है।

Organic Farming and Products Manufacturing
Organic Farming and Products Manufacturing

कैसे शुरू करें:

  • ऑर्गेनिक उत्पादों की खेती करने के लिए सबसे पहले आपको जैविक खेती की शुरुआत करनी होगी। इसके बाद जूस या जैम के रूप में प्रोसेस को आगे बढ़ा सकते है।
  • इसके आलावा आप इस क्षेत्र में मार्केटिंग सही से करें ताकि उत्पाद सही तरीके से बिके।

कम लागत में शुरूआत: इस व्यसाय के लिए आपको ₹50,000 से ₹3 लाख रूपए खर्च करना होगा, उसके इस बिज़नेस में सफलता हासिल कर सकते है।  

मुनाफा: इस बिज़नेस से आप हर महीने ₹30,000 से ₹70,000 के आसपास कमा सकते है। 

7. ब्लॉक और ईंट निर्माण (Brick and Block Manufacturing)

आज के इस जनरेशन में लोगो का सोच बदल रहा है, जिससे ईंट और कंस्ट्रक्शन ब्लॉक निर्माण उद्योग में भी डिमांड काफी तेजी से बड़ा हैं। यह बिज़नेस उस क्षेत्र में अच्छा काम कर सकता है, जो निर्माण कार्यों की मांग अधिक रखता है।

Brick and Block Manufacturing
Brick and Block Manufacturing

कैसे शुरू करें:

  • ईंट बनाने के लिए सबसे पहले आपको मिट्टी, सीमेंट और मोल्डिंग मशीन की जरुरत पड़ेगी।  
  • इसके बाद ईंट और ब्लॉक्स के अच्छे निर्माण के लिए सही और बेहतरीन तरीका अपनाएं।

कम लागत में शुरूआत: इस व्यसाय के लिए आपको ₹2 लाख से ₹10 लाख रूपए खर्च करना होगा, उसके इस बिज़नेस में सफलता हासिल कर सकते है।  

मुनाफा: इस बिज़नेस से आप हर महीने ₹20,000 से ₹1 लाख रूपए तक की कमाई आराम से कर सकते है। 

8. पानी फिल्टर मैन्युफैक्चरिंग (Water Filter Manufacturing)

स्वच्छ पानी की मांग हमारे हेल्दी जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, शायद यही वजह है कि पानी की डिमांड काफी भी कम नहीं होगी। इसलिए इस क्षेत्र में वाटर प्यूरीफायर और फिल्टर बनाने का व्यवसाय मुनाफे का बहुत बड़ा स्रोत है। आप चाहे तो इसकी शुरुआत छोटे स्तर से कर सकते है, धीरे-धीरे आप इसे बड़ा भी कर सकते है।

Water Filter Manufacturing
Water Filter Manufacturing

कैसे शुरू करें:

  • पानी को शुद्ध करने के लिए सबसे पहले आपको फिल्टर और रिवर्स ऑस्मोसिस (RO) सिस्टम बनाने की मशीनें खरीदना होगा।
  • इसके आलावा आप पानी के उत्पाद की गुणवत्ता पर ध्यान दें और प्रमोशन करें।

कम लागत में शुरूआत: पानी के प्लांट को शुरू करने के लिए कम से कम ₹1 लाख से ₹3 लाख के बीच का निवेश करना होगा। 

मुनाफा: इस बिज़नेस में मुनाफे की ाबत करे तो इससे हर महीने ₹20,000 से ₹50,000 की कमाई आराम से कर सकते है। 

9. एग्रीकल्चरल मशीनरी मैन्युफैक्चरिंग (Agricultural Machinery Manufacturing)

आज के समय में कृषि क्षेत्र में कई तरह के टेक्नोलॉजी या मशीनों की मांग काफी जोरो-सोरो से बढ़ी है। इस व्यसाय को आप छोटे स्तर पर कृषि मशीनरी, जैसे कि पम्प सेट, टूल्स, हार्वेस्टर आदि का निर्माण करने के लिए कर सकते है। 

Agricultural Machinery Manufacturing
Agricultural Machinery Manufacturing

कैसे शुरू करें:

  • कृषि उपकरणों के निर्माण के लिए सबसे पहले आपको कुछ विशेष मशीनों की जरुरत पड़ेगी, जिसके लिए आप थोड़ा बहुत मार्केट रिसर्च कर सकते है। 
  • इसके बाद आप इन उत्पादों को कृषि क्षेत्रों में प्रमोट कर सकते है, इसके लिए आप सोशल मीडिया का भी सहारा ले सकते है। 

कम लागत में शुरूआत: इस व्यसाय को आप ₹5 लाख से ₹15 लाख के आसपास निवेश करके शुरू आकर सकते है।  

मुनाफा: इस बिज़नेस में मुनाफे की बात करे तो इससे प्रति माह के हिसाब से ₹30,000 से ₹1 लाख तक कमा सकते है। 

10. हैंडमेड ज्वेलरी मैन्युफैक्चरिंग (Handmade Jewelry Manufacturing)

अगर आज के समय को देखा जाये, तो अब सोने-चांदी के गहनों से ज्यादा हैंडमेड ज्वेलरी की डिमांड है। अब सोने-चांदी से ज़्यादा लोग हैंडमेड ज्वेलरी पहनना पसंद करते हैं। बाज़ार में अब हैंडमेड ज्वेलरी का मांग लगातार बढ़ती जा रही है। 

यही वजह है कि मार्केट में तरह-तरह के महंगे हैंडमेड ज्वेलरी उपलब्ध हैं। बेहतरीन और डिज़ाइन वाले हैंडमेड ज्वेलरी हर कोई पहनना पसंद कर रहा है। यही वजह है कि अधिकतर लोग इस व्यापार में पैर परासने की सोच रहे हैं। 

Handmade Jewelry Manufacturing
Handmade Jewelry Manufacturing

कैसे शुरू करें:

  • आज के मॉडल युग में हाथ से ज्वेलरी बनाने के लिए कच्चा माल जैसे चांदी, सोने का तार, पंख, पत्थर आदि खरीदें।
  • इसके साथ ही लोग अपनी क्रिएटिविटी से ज्वेलरी डिज़ाइन का चयन करते है, ताकि ऑनलाइन या ऑफलाइन बेच सके।

कम लागत में शुरूआत: हैंडमेड ज्वेलरी को आप ₹30,000 से ₹1 लाख के आसपास निवेश करके शुरू कर सकते है।  

मुनाफा: इस बिज़नेस में मुनाफे की बात करे तो इससे आप हर महीने ₹15,000 से ₹40,000 रूपए तक कमा सकते है। 

11. टॉय मैन्युफैक्चरिंग (Toy Manufacturing)

खिलौने बनाने का बिज़नेस शुरू करना और इसके बारे में सोचना एक अलग अलग काम हैं। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको ज्यादा क्वालिफिकेशन की जरूरत नहीं होती है। इसे शुरू करने के लिए बस आपके अंदर थोड़ी क्रिएटिविटी होना चाहिए। इसके अलावा आपको मार्केट रिसर्च करनी होगी साथ ही आपको जानना होगा कि, मार्केट में किस तरह के खिलौनों की अधिक डिमांड है। 

Toy Manufacturing
Toy Manufacturing

कैसे शुरू करें:

  • खिलौना बनाने का मैनुफैक्चरिंग प्रोसेस बहुत आसान है। आपको बेसिक रॉ मटीरियल की जरूरत होती है। जैसे आपको पैटर्न, फैब्रिक कटिंग, मोल्ड मेकिंग, स्टफिंग के लिए फाइबर, सिलाई मशीन और आई और नोज पिंचिंग की जरूरत होती है।
  • खिलौना मैनुफैक्चरिंग कारोबार शुरू करने की प्लानिंग से पहले मार्केट रिसर्च करना जरूरी है। पर्याप्त और अच्छी तरह किए गए रिसर्च से आपको अपना बिजनेस मॉडल तैयार करने  में मदद मिलेगी।

कम लागत में शुरूआत: टॉय मैन्युफैक्चरिंग को आप ₹30,000 से ₹50,000 आसपास निवेश करके शुरू कर सकते है।  

मुनाफा: इस बिज़नेस में मुनाफे की बात करे तो इससे आप हर महीने ₹₹40,000 से ₹1,00000 रूपए तक कमा सकते है।

ये भी पढ़े ! Clothing Business Ideas: 2025 में शुरू करें कपड़ों का व्यापार, महीने के 50 हज़ार आराम से कमाए! 


Leave a Comment