Low Cost Business Ideas With High Profit: आज के समय में कई लोग कम लागत में एक बिज़नेस को शुरू करने के बारे में सोचते है, जिनसे वह अच्छा मुनाफ़ा कमा सके। ऐसे में बिजनेस शुरू करने के लिए अच्छे पैसों की जरूरत होती है, लेकिन हर किसी के पास उतना इनकम सोर्स नहीं है, जिसके वजह से बिज़नेस को शुरू करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
ऐसे में आज हम आपके लेकर आये है 10+ Low Cost Business Ideas With High Profit, जिसके बदौलत आप कम निवेश में बिज़नेस को शुरू करके अच्छे पैसे कमा सकते है। तो चलिए उन सभी बिज़नेस के बारे में जानते है।
10+ Low Cost Business Ideas With High Profit in 2025
1. ऑनलाइन ट्यूशन या कोचिंग सेंटर (Online Tuition or Coaching Center)
आजकल अच्छी कमाई के लिए लोग ऐसे बिजनेस की तलाश में रहते हैं, जिसके जरिये कम समय में अच्छा मुनाफ़ा कमाया जा सके। ऐसे में ऑनलाइन ट्यूशन या कोचिंग सेंटर बेस्ट विकल्प साबित होगा, क्योंकि इसकी डिमांड सालों भर रहती है। अगर आपको किसी भी विषय में अच्छा ज्ञान है तो आप ऑनलाइन या ऑफलाइन छात्रों को पढ़ाना शुरू कर सकते है।
कैसे करें:
कोचिंग इंस्टीट्यूट शुरू करने से पहले इस बात की डिमांड को समझना होगा कि किस चीज के लिए लोग ज्यादा कोचिंग जाते हैं। अच्छा मुनाफ़ा कमाने के लिए अच्छे कोर्स की कोचिंग देना भी बहुत ज्यादा जरूरी है। ऐसे स्थान पर कोचिंग इंस्टीट्यूट खोले जहां पर ज्यादा से ज्यादा छात्र पढ़ने आ सके।
2. घर से बना हुआ खाना (Tiffin Service)
टिफिन सर्विस खानपान से जुड़ा बिजनेस है जिसे आप अपने घर से या दूसरे शहरों में जाकर भी शुरू कर सकते हैं और लोगों को घर जैसा बना खाना उनके घर, ऑफिस या फिर स्वयं के स्थान पर उपलब्ध करा सकते हैं। यह सर्विस उन ग्राहकों के लिए खासकर फायदेमंद होता है, जो जंक फूड या होटल का खाना खाकर परेशान हो चुके है।
कैसे करें:
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको एक ऐसी जगह का चुनाव करना होगा जहां खाने की डिमांड अधिक हो। ऐसी जगह जहां घर से बाहर किराए पर स्टूडेंट रहते हो, कार्यालयों और उद्योगों से जुड़े लोग रहते हो।
इसके साथ ही अच्छा और सस्ता अनाज कहां से लेना है, कस्टमर कैसी सब्जियों को ज्यादा पसंद करते हैं, साथ ही टिफिन की कीमत कितनी रखनी है। और सप्ताह के खाने का मेनू किस तरह तैयार करना है। इन सभी बातों की आपको अच्छी जानकारी हो जाएगी।
3. सोशल मीडिया मैनेजमेंट (Social Media Management)
सोशल मीडिया एक ऐसा डिजिटल माध्यम है जिसके ज़रिये हम दुनिया के लाखों लोगों के साथ जुड़कर अपनी विचार, जानकारी, फोटो, वीडियो आदि को साझा कर सकते हैं। आज सोशल मीडिया की वजह से एक जगह पर रहते हुए दुनिया की दूसरी जगह बैठे व्यक्ति के साथ भी बात कर सकते हैं। यहाँ तक कि कई लोग सोशल मीडिया के जरिये पैसे भी कमा रहे है। आप चाहे तो इस फिल्ड में अपना करियर भी बना सकते है।
कैसे करें:
अगर आप अच्छे से सोशल मीडिया के बारे में रिसर्च करेंगे तो आपको पता चलेगा कि सोशल मीडिया से पैसे कमाने का कोई एक तरीका नहीं बल्कि अनेकों ही तरीके हैं। अगर आपके सोशल मीडिया अकाउंट के साथ अच्छी खासी ऑडियंस जुड़ चुकी है तो अपने अकाउंट को आपने मोनेटाइजेशन के लिए अप्लाई कर देना है।
उदाहरण के तौर पर अपने YouTube चैनल को मोनेटाइज करने के लिए आपके चैनल पर 1000 से अधिक सब्सक्राइबर और 4000 घंटे से अधिक का वाच टाइम पूरा होना चाहिए। हालांकि विभिन्न प्रकार के सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर यह योग्यताएं अलग अलग होती हैं।
4. ब्लॉगिंग और कंटेंट राइटिंग (Blogging and content writing)
ब्लॉगिंग एक तरह की वेबसाइट होती है, जिसमें बहुत सारी जानकारी होती है जब भी आप गूगल पर कोई टॉपिक Search हैं तो आपको Search Results पर उससे संबंधित वेबसाइटें नजर आती हैं।
गूगल आपको जानकारी नहीं दिखाता बल्कि गूगल आपको उस जानकारी से सम्बंधित वेबसाइट दिखाता है और उन्ही Websites पर जब आप क्लिक करते हैं तो आप एक विशेष वेबसाइट में पहुंच जाते हैं, जहां पर आपको अपनी Query से सम्बंधित जानकारी जानने को मिलती है।
कैसे करें:
आप चाहे तो blogger.com की मदद से अपना एक Free Blog बना सकते हैं, जिस पर आपको कोई भी इन्वेस्टमेंट करने की जरूरत नहीं है। आप इस प्लेटफार्म पर फ्री में Blog बनाने के साथ-साथ कंटेंट पब्लिश कर सकते हैं। अगर आप बेहतर तरीके से SEO करते हैं तो आपका Blog गूगल के search result में भी जल्दी दिखने लगेगा और आपके Blog पर ट्रैफिक आने लगेगा। इसके जरिये आप अच्छी कमाई कर सकते है।
5. होम-मेड कैंडल्स (Making Homemade Candles)
मोमबत्ती बनाने की बिजनेस की सबसे बड़ी खूबी ये है कि इसे आप घर से ही स्टार्ट कर सकते हैं। वहीं, इस काम को बड़े पैमाने पर करने के लिए फैक्ट्री भी बनाई जा सकती है। मोमबत्ती बनाने के लिए मोम की जरूरत पड़ती है। इसे आप घर पर भी रहकर बना सकते है। ध्यान रहे इसे बनाने के लिए कच्चे माल का इस्तेमाल गलती से भी ना करें।
कैसे करें:
इस बिजनेस को शुरू करने में आपको काफी कम पैसा खर्च करना होगा। इसे आप केवल 10,000 रुपए निवेश करके शुरू कर सकते हैं। खबरों की मानें तो इंडिया में कैंडिल बिजनेस 8 फीसदी की ग्रोथ रेट के साथ बढ़ रहा है। मोमबत्ती बनाने के लिए क्रिएटिविटी को होना जरूरी है, क्योंकि कैंडिल प्रोडक्शन एक क्रिएटिव काम है। एक अच्छा आर्टिस्ट एक अच्छा कैंडिल मेकर बन सकता है।
6. ड्रॉपशिपिंग बिज़नेस (Dropshipping Business)
यह एक ऑनलाइन स्टोर होता है, जिसमे विभिन्न तरह के उत्पाद होते है, जिसे ग्राहक खरीद सकते है। ड्रॉपशिपिंग बिजनेस करने वाला बिजनेस मैन थोक सप्लायर से सम्पर्क करता है। ये बिजनेस मैन अपने समर्थकों या ग्राहकों से ऑर्डर लेकर थोक सप्लायर को दे देता है। इस बिज़नेस से आप अच्छी कमाई भी कर सकते है।
कैसे करें:
यदि आप ड्रॉपशिपिंग का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको अपनी एक वर्ल्ड क्लास ई-कामर्स वेबसाइट बनवानी चाहिये। इस वेबसाइट के बारे में जमकर प्रचार करना चाहिये। यदि आप सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं, तो आप इस फिल्ड में सफलता भी पा सकते है और अच्छी कमाई भी कर सकते है।
7. इवेंट प्लानिंग (Event Planning)
यदि आप एक हाइलि-ऑर्गेनाइज़्ड, डिटेल-ऑरिएन्टेड व्यक्ति हैं, जो एक साथ पार्टियां करना पसंद करते हैं, तो आपके पास इवेंट-प्लानिंग बिजनेस शुरू करने का सबसे सही मौका है। शादियों, जन्मदिन की पार्टियों और क्लास रियूनियन्स के लिए काम करते हुए। इवेंट प्लानर्स दूसरों के लिए एक रोमांचक पार्टी की मेजबानी करना आसान बनाते हैं। लिंक्डइन, कोल्ड कॉलिंग और कुछ प्रो-फ्री इवेंट्स की योजना आपको उचित अनुभव देने में मदद करेगी।
कैसे करें:
इसके लिये सबसे अच्छा तरीका यह है कि आप इवेंट मैनेजमेंट कंपनी से जुड़कर काम करना सीखें। यह कैसे सीखेंगे यह आप पर निर्भर करता है। इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में काम करके या इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के साथ काम करने वाले बिजनेस मैन बनके काम सीख सकते हैं।
किसी भी कार्यक्रम के आयोजन में डेकोरेटिंग यानी साज सजावट और कैटरिंग यानी नाश्ते-खाने का प्रबंध मुख्य आकर्षण का केन्द्र होते हैं। इसलिए आप कैटरिंग मेन्य को लेकर ज्यादा काम करें। इसकी डिमांड हमेशा से बनी रही है।
8. ग्राफिक डिजाइनिंग (Graphic Designing)
Graphic Designing एक creative काम है जो visual content बनाने में focus करता है। यह field text, images, colors और shape का इस्तेमाल करके effective design बनाने में मदद करता है। Graphic Designer का काम होता है, किसी branding, marketing और advertising के लिए visual बनाना होता है, जो एक specific massage को दर्शाता हो। यह design digital और print दोनों में इस्तेमाल होते है।
कैसे करें:
ग्राफिक डिजाइन कोर्स के बाद आप रील की फोटो को एडिट कर महीनों हजारों रुपए कमा सकते हैं। फोटो एडिट करने के लिए आपको कलर कंबीनेशन, लाइट, बैकग्राउंड आदि सेट करना सीखना होगा। इस प्रोफाइल पर किसी कंपनी या अपनी स्टूडियो डालकर भी कमाई की जा सकती है। ये डिजाइनर्स वेबसाइट्स के तैयार होने में मदद करते हैं। ये वेब पेज, डिजाइनिंग पेज लेआउट्स, वेबसाइट के लिए ग्राफिक्स आदि तैयार करते हैं।
9. ब्यूटी पार्लर ( Beauty Parlor)
ब्यूटी पार्लर को सलोन के नाम से भी जाना जाता है। यह एक ऐसी जगह या दुकान होती है, जहां लोग अपना मेकओवर कराने या खुद को सुंदर बनाने जाते हैं। ब्यूटी पार्लर में यह काम ब्यूटीशियन के द्वारा किया जाता है। जो कुछ ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करके लड़कियों की सुंदरता को बढ़ाती है। और बदले में उनसे उस काम के पैसे लेती है।
कैसे करें:
मेकअप सीखने के बाद सबसे अच्छा ऑप्शन यही है कि आप किसी ब्यूटी पार्लर में काम करें। ना सिर्फ मोहल्ले के आसपास बने ब्यूटी पार्लर बल्कि आप लोरियल जैसे नामी सलून में भी कार्य कर सकते हैं। वहीं अगर आपके पास बजट ज्यादा हो तो आप खुद का भी एक शानदार पार्लर खोल सकती हैं।
10. डीजे बिजनेस (DJ Business)
डीजे लोगों की खुशी को दोगुना करने में अपनी एक अहम भूमिका निभाता है। वैसे तो डीजे की मांग पहले ज़्यादातर बड़े-बड़े शहरों और बड़ी-बड़ी पार्टियों व शादियों में होती थी।
लेकिन बदलते दौर के साथ लोगों के रहन-सहन में बदलाव आया और अब डीजे की मांग छोटे शहरों और गांव में भी है। हर छोटे-बड़े फंक्शन और त्यौहारों में लोग डीजे वाले को बुलाते हैं। बिना डीजे के मानो उनकी खुशी अधूरी सी हो, तो यह बिज़नेस आपके लिए बहुत मददगार साबित हो सकता है।
कैसे करें:
यदि आप एक अच्छा और सफल बिजनेस करना चाहते हैं। तो एक डीजे बिजनेस शुरू करने के लिए आपको कुछ चीज़ों की आवश्यकता पड़ेगी। जैसे, डीजे बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको अपनी एक शॉप की ज़रूरत पड़ेगी। जहां पर आप अपना डीजे का सारा उपकरण रख सकते हैं।
वहीं से ऑर्डर भी प्राप्त कर सकते हैं। इसके आलावा लाइसेंस लेना भी बहुत ज़रूरी है। यह लाइसेंस आप अपने क्षेत्र के पुलिस स्टेशन में जाकर ले सकते हैं। इस बिज़नेस को आप कम लागत में भी शुरू कर सकते है।
11. हार्डवेयर की दुकान (Hardware Shop)
हार्डवेयर एक ऐसा बिजनेस है, जिसे करने के लिए किसी तरह की डिग्री की आवश्यकता नहीं होती। कोई भी व्यक्ति इस बिजनेस को कर सकता है। हार्डवेयर की शॉप पर जो चीज़ें मिलती हैं, उनका इस्तेमाल मुख्य रूप से कारपेंटर, पेंटर, मिस्त्री, मैकेनिक इत्यादि करते हैं। इसलिए आप जब भी अपना हार्डवेयर का बिजनेस शुरू करें। तो अपने सामान की बिक्री के लिए इन्हीं लोगों से खास तौर से संपर्क करें। इस बिज़नेस का भी डिमांड बहुत ज्यादा रहता है।
कैसे करें:
हार्डवेयर का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको एक दुकान (Shop) की ज़रूरत पड़ेगी। अगर आप चाहें तो दुकान को किराए पर ले सकते हैं या फिर खरीद भी सकते हैं। हार्डवेयर के बिजनेस को शुरू करें तो शुरुआत में आप दुकान पर वही सामान रखें, जिसकी ज़्यादा डिमांड हो।
इसके अतिरिक्त अगर आपने शॉप पर ऐसा सामान रख लिया, जिसकी ज़्यादा मांग नहीं है तो आपका सामान रखा रह जाएगा। बिजनेस चाहे छोटा हो या बड़ा उसे प्रमोट करना ज़रूरी होता है। क्योंकि एक सफल बिजनेस के पीछे प्रमोशन का बहुत बड़ा योगदान होता है। कम निवेश में शुरू करने के लिए यह बिज़नेस बेस्ट ऑप्शन है।
ये भी पढ़े ! 2025 में अपनाएं ये 20+ Unique Business Ideas और पाएं सफलता की नई ऊंचाइयां !