10+ Business Ideas Under 1 lakh: ₹1 लाख से शुरू होने वाले ये परफेक्ट बिजनेस आइडियाज, जानें पूरी जानकारी!

Business Ideas Under 1 lakh: आज के समय में नौकरी करने के साथ-साथ अतिरिक्त कमाई के लिए बिजनेस शुरू करना एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। कम निवेश के साथ आप ऐसे कई बिजनेस शुरू कर सकते हैं, जिन्हें समय के साथ बढ़ाया जा सकता है। 

यहां हम 1 लाख रुपये से कम में शुरू किए जा सकने वाले 10+ बिजनेस आइडिया लेकर आये है, जिनके बारे में जानकर आप भी मोटा मुनाफ़ा कमा सकते है। सबसे अच्छी बात यह है कि 1 लाख रुपये में आप अपने बिजनेस को सही स्ट्रेटजी और मार्केटिंग के जरिए आगे बढ़ा सकते हैं। तो चलिए इसके बारे में पूरी जानकारी जानते है। 

Business Ideas Under 1 lakh in 2025 

Business Ideas Under 1 lakh
Business Ideas Under 1 lakh

1. फूड ट्रक/फूड स्टॉल (Food Truck/Food Stall)

इसके लिए आपको सबसे पहले अपने रेस्टोरेंट के लिए नाम चुनना होगा और फिर उसे रजिस्टर करना होगा। आपको अपने रेस्टोरेंट के लिए FSSAI का लाइसेंस भी लेना होगा, क्योंकि आपका बिजनेस खाने-पीने का बिजनेस है। इसके बाद आपको जोमैटो और स्विगी पर जाकर अपने रेस्टोरेंट को रजिस्टर करना होगा। 

कैसे करें:  फास्ट फूड का बिजनेस शुरू करने के लिए जरूरी है कि आप बढ़िया लोकेशन चुनें। यह लोकेशन ऐसी होनी चाहिए, जहां भीड़ ज्यादा हो. ज्यादा भीड़ वाली लोकेशन पर फास्ट फूड के चलने के चांस ज्यादा अच्छे रहते हैं। आप जो कोई भी फास्ट फूड का बिजनेस शुरू करें उसके लिए एक बेहतर शेफ रखें, आपका बिजनेस तभी सफल होगा। फास्ट फूड का बिजनेस कुछ ऐसा बिजनेस है, जहां प्राइज भी काफी मायने रखते हैं। 

जरुरी चीजें:  फूड ट्रक या ठेला, किचन का सामान, फूड लाइसेंस जैसे अन्य चीजों की जरुरत पड़ेगी।  

मुनाफ़ा: बात अगर कमाई की करें तो अगर आपके पास एक दिन में 20 ऑर्डर आते हैं और हर ऑर्डर पर आप सिर्फ 50 रुपये भी कमाते हैं तो आप रोज का 1000 रुपये कमा सकते हैं। इस तरह महीने में आपकी कमाई 30 हजार रुपये होगी।  

2. टिफिन सर्विस (Tiffin Service) 

ज्यादातर लोगों को अपने जॉब, एजुकेशन, बिजनेस और भी अन्य कारणों से घर से दूर जाकर रहना पड़ जाता है। ऐसे में उनको यह समस्या आती है कि उन्हें घर जैसा बना खाना नहीं मिल पाता है इसके लिए वे इधर-उधर भटकते रहते हैं। ऐसे लोगों से मिलकर आप अपने इस बिजनेस को और भी बढ़ावा दे सकते हैं। खास बात यह है कि, इस बिजनेस को स्त्री हो या पुरुष कोई भी कर सकता है। लेकिन एक ग्रहणी के लिए सबसे अच्छा विकल्प है।

कैसे करें:  इस बिजनेस को शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको एक ऐसी जगह का चुनाव करना होगा जहां खाने की डिमांड अधिक हो। ऐसी जगह जहां घर से बाहर किराए पर स्टूडेंट रहते हो, कार्यालयों और उद्योगों से जुड़े लोग रहते हो। ऐसी जगहों को बिज़नेस शुरू करते है तो आपका बिज़नेस कम समय में अच्छी उचाईयों तक पहुंच सकता है।

जरुरी चीजें: आपको तीन से चार चुल्हा भट्टी, दो कमर्शियल सिलेंडर छन्नी, चमचे और कुछ पलटे की जरूरत होगी।  सब्जियों को सुरक्षित रखने के लिए रेफ्रिजरेटर की भी आवश्यकता होगी। 

मुनाफ़ा: अगर आप Tiffin Service Business शुरू करते है तो इससे आपको अच्छा खासा प्रॉफिट होगा। टिफिन सर्विस में कम लागत लगाकर ज्यादा मुनाफा कमाया जा सकता है। यदि आप अपने ग्राहक को 2500 रुपए में टिफिन देते है तो इसमें आप शुद्ध 1000 रुपए प्रॉफिट कमा सकते है।

3. फ्रीलांसिंग सर्विसेज (Freelancing Services)  

Freelancing बिजनेस एक ऐसा क्षेत्र है जहाँ आप अपनी खुद की स्किल और विशेषज्ञता का उपयोग करके विभिन्न क्षेत्रों में काम कर सकते हैं। इस बिज़नेस में आप स्वतंत्र होते हैं और अपने समय, स्थान और उत्पादकता के आधार पर अपनी सेवाओं की बिक्री कर सकते हैं।

कैसे करें:  इसके लिए आप अपनी Freelancing सेवाओं को मार्केटिंग करने के लिए विभिन्न ऑनलाइन माध्यम भी उपयोग कर सकते हैं, जैसे ब्लॉगिंग, सोशल मीडिया, ईमेल मार्केटिंग, वीडियो मार्केटिंग और अन्य ऑनलाइन मार्केटिंग के माध्यम से अपनी सेवाओं को प्रमोट कर सकते हैं।

जरुरी चीजें: इसके लिए आपके पास कंटेंट राइटिंग, वेब डेवलपमेंट, वीडियो एडिटिंग, सामाजिक मीडिया प्रबंधन, मार्केटिंग और  इलस्ट्रेशन जैसे स्कील्स आपके पास होना चाहिए।

कमाई:  इसके लिए किसी खास हुनर की जरूरत नहीं पड़ती है, आपको सिर्फ सही जगह पर सही डाटा भरना है। यदि आपके पास कंप्यूटर, इंटरनेट, तेज टाइपिंग स्पीड, समय और इच्छा है, तो आप इस काम को चुनकर 300 रुपये से 1,500 रुपये प्रति घंटा तक कमा सकते हैं।

4. हैंडमेड प्रोडक्ट्स बिजनेस (Handmade Products Business) 

भारत में हैंडमेड चीजों का ट्रेंड हमेशा से रहा है। जूट से बने सामानों का उपयोग कर आप एक शॉप खोल सकते हैं। यह महिलाओं के लिए भी अच्छा कारोबार साबित हो सकता है। जूट बैग, हस्तनिर्मित गहने, और अन्य हस्तनिर्मित उत्पादों की मांग हमेशा बनी रहती है। यह बिजनेस गांव और शहर दोनों में ही सफलतापूर्वक चलाया जा सकता है।

कैसे करें: हैंडमैड प्रोडक्ट्स जैसे साबुन, शैंपू, मोमबत्तियाँ, इत्र हाल के वर्षों में बहुत अधिक ध्यान आकर्षित कर रहे हैं। आप साधारण हर्बल मैटेरियल से नई सुगंध, विभिन्न प्रकार के प्रोडक्ट भी बना सकते हैं। इसके अलावा सरकार द्वारा GI टैग देना शुरू करने के बाद हैंडक्राफ्ट को महत्व मिल रहा है। तो यह बिज़नेस आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है।

जरुरी चीजें: साबुन, शैंपू, मोमबत्तियाँहर्बल मैटेरियल से नई सुगंध, विभिन्न प्रकार के प्रोडक्ट आदि। 

कमाई: इस बिजनेस से आप हर महीने 50,000 रुपये से 1 लाख रुपये तक कमा सकते हैं, खासकर अगर आप सही मार्केटिंग और नेटवर्किंग करते हैं।

5. ब्लॉगिंग/यूट्यूब चैनल (Blogging/Youtube Channel) 

अगर आपको लिखने का शौक है, तो आप ब्लॉगिंग के जरिए भी अच्छी कमाई कर सकते हैं। आप अपनी खुद की एक वेबसाइट बनवा सकते हैं और उसे प्रमोट कर सकते हैं। जैसे ही आपके ब्लॉग को पढ़ने वालों की संख्या बढ़ेगी, आप विज्ञापन देकर कमाई कर सकते हैं। 

इसके आलावा YouTube भी आज के समय में बहुत पॉपुलर है, जोकि आजके समय में दुनिया के सबसे बड़े वीडियो Platforms में से एक है। आज हज़ारों YouTubers हैं जो AdSense द्वारा अपनी वीडियोज़ दिखाकर लाखों और करोड़ों में कमाई करते हैं। Mr Indian Hacker और Sourav Joshi Vlogs इसके अच्छे उदाहरण हैं। 

आप चाहे किसी भी क्षेत्र से हो, अपना YouTube चैनल या Blogging बना सकते हो। आपको बस अच्छे से मेहनत करनी है और अपने चैनल पर Regularly वीडियो अपलोड करनी है। आप खुद भी जब YouTube खोलकर देखेंगे तो हर क्षेत्र के आपको चैनल मिल जाएंगे। वही, Blogging के लिए एक बेहतरीन कंटेंट लिखने आना चाहिए।  

कैसे करें:  YouTube या Blogging को आप अपने फ़ोन या लैपटॉप किस का भी इस्तेमाल करते हुए अपना चैनल बना सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने की जरुरत है, जोकि आपको इंटरनेट पर आसानी से मिल जाएगी। 

जरुरी चीजें: YouTube या Blogging दोनों ही के लिए आपको इंटरनेट, लैपटॉप, मोबाइल या कैमरा, बेहतरीन कंटेंट आदि।   

कमाई:  YouTube या Blogging में पैसे आपको तब आने लगते हैं जब आपके पास अच्छे ख़ासे Views और Subscribers आने लग जाएंगे। इससे पैसा कमाने का कोई सटीक समय नहीं बताया जा सकता लेकिन 4-5 सालों तक अगर आप बढ़िया तरीके से मेहनत करते हैं तो आप 50 हज़ार क्या, लाखों करोड़ों में भी पैसे कमा सकते हैं।

6. डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी (Digital Marketing Agency) 

डिजिटल मार्केटिंग का क्रेज़ इतना बढ़ चूका है कि अब Facebook, YouTube और Google आदि भी इस काम के लिए उपयोग में लाए जाने लगे हैं। डिजिटल मार्केटिंग ब्रांड प्रमोशन है, जिसमें प्रॉडक्ट और सर्विस को ऑनलाइन प्रमोट किया जाता है। 

डिजिटल संचार के माध्यमों का उपयोग करके ज्यादा से ज्यादा संभावित ग्राहकों तक किसी भी प्रॉडक्ट या सर्विस की जानकारी पहुंचाई जाती है। डिजिटल मार्केटिंग में कई नियम ऐसे भी हैं जो ट्रेडिशनल मार्केटिंग से मिलते-जुलते हैं।  

कैसे करें:  बिना कंटेंट के मार्केटिंग असंभव है। कंटेंट हीं किसी भी तरह के मार्केटिंग की सबसे पहली जरूरत है। कंटेंट ऐसा होना चाहिए जिससे लोगों का विश्वास पाया जा सकें। सेल्स और रेवेन्यू के लिए किसी भी वेबसाइट का गूगल में रैंक करना जरूरी है और गूगल में अपनी वेबसाइट को रैंक कराने के लिए SEO की जरूरत पड़ती है। 

सर्च इंजन मार्केटिंग (SEM) से आप इंटरनेट पर आपकी विजिबिलिटी बढ़ा सकते हैं, हालांकि यह एक paid तरीका है। इसका उपयोग तब किया जाता है जब हमें कोई प्रोडक्ट या सर्विस जल्दी सेल करनी हो। ऑनलाइन मार्केटिंग का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है सोशल मीडिया मार्केटिंग। फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफार्म के जरिए हम अधिकतर ग्राहकों तक आसानी से पहुंच सकते हैं।

जरुरी चीजें: कंटेंट मार्केटिंग, SEO, SEM, सोशल मीडिया मार्केटिंग, Affiliate मार्केटिंग, ई-मेल मार्केटिंग, मोबाइल मार्केटिंग आदि। 

कमाई: डिजिटल मार्केटिंग कोर्स के जरिए आप कई तरह से पैसे कमा सकते हैं। आप डिजिटल मार्केटर बनकर, कंटेंट क्रिएटर, सोशल मीडिया मैनेजर, SEO स्पेशलिस्ट, SEM के जरिए आप पैसे कमा सकते हैं। 

7. इवेंट प्लानिंग सर्विस (Event Planning Service)  

अगर आपको इवेंट्स और प्लानिंग का शौक है, तो शादी की प्लानिंग और सजावट का बिजनेस एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। इसमें आप छोटे बजट में विवाह की पूरी प्लानिंग से लेकर सजावट तक की सेवाएं प्रदान कर सकते हैं। 

शादियों के सीजन में इस बिजनेस की काफी डिमांड होती है, और सही प्लानिंग और क्रिएटिव आइडियाज के साथ आप ग्राहकों को खुश कर सकते हैं। इसके लिए आपको वेन्यू की सजावट, खाने की व्यवस्था, और अन्य जरूरी सेवाओं का पूरा ध्यान रखना होगा। 

कैसे करें:  एक इवेंट प्लानिंग सर्विस शुरू करने के लिए आपको इवेंट मैनेजमेंट का एक्सपीरिंयस होना चाहिए। यह काम सीखने के लिए आप शुरुआत में अपने घर पर होने वाले कार्यक्रम और छोटी-मोटी पार्टियों के मैनेजमेंट की जिम्मेदारी उठा सकते हैं। इस तरह आपको अपना पोर्टफोलियो तैयार करना है और धीरे धीरे अपनी पहचान बनाते हुए बड़े प्रोग्राम के ऑर्डर लेना शुरू करना है। 

जरुरी चीजें:  डेकरक्शन करना, शादी में घोड़ी से लेकर लाइट, टेंट, मैरिज गार्डन, स्टेज, डीजे और खाने तक सभी चीजों को अरेंज करना। 

कमाई:  इवेंट मैनेजमेंट एक ऐसा बिज़नेस है, जिसमें आपको तगड़ा मुनाफा कमाने का मौका मिलता है।आपको जब भी किसी शादी या पार्टी का ऑर्डर मिलता है तो अपने क्लाइंट की चॉइस के अनुसार प्रोग्राम को डिज़ाइन करे, उसके मुताबिक चार्ज कर सकते है। 

8. ब्यूटी पार्लर (Beauty Parlour)  

ब्यूटी पार्लर का बिजनेस एक ऐसा व्यवसाय है, जिसे खासतौर से लड़कियां करती हैं। कुछ ब्यूटीशियन कोर्स करने के बाद वो इस काम में माहिर हो जाती हैं। बदलते हुए वक़्त के साथ इस बिजनेस में काफ़ी तेज़ी आयी है। यही वजह है कि ज़्यादातर लड़कियों और महिलाओं में इस बिजनेस की तरफ दिलचस्पी बढ़ी है।

कैसे करें: हर बिजनेस की तरह ब्यूटी पार्लर के बिजनेस में भी आपको एक अच्छी योजना बनाने की ज़रूरत पड़ेगी। इसमें आपको अपने ब्यूटी पार्लर का बजट, उसका नाम, सही जगह, कितने लोगों को काम पर रखना है। ब्यूटी पार्लर के बिजनेस को सफ़ल बनाने में जगह की सबसे अहम भूमिका है। ब्यूटी पार्लर की सबसे महत्वपूर्ण चीज़ें जो होती हैं, वो ब्यूटी के लिए इस्तेमाल होने वाली वस्तुएं और मशीनें हैं। इन्हीं दोनों चीज़ों का इस्तेमाल करके एक ब्यूटीशियन लोगों का मेकओवर करती है।

जरुरी चीजें:  फेशियल करने के लिए कुर्सी, रोटेटिंग चेयर, शीशा, बाल सुखाने वाली मशीन, बॉडी मसाजर, चेहरे के लिए क्रीम और लोशन, बालों का शैंपू, हेयर जेल, हेयर स्प्रे, बालों को हटाने वाला वैक्स, पर्मिंग लोशन आदि। 

कमाई:  यदि आप एक ब्यूटी पार्लर पर 50 हज़ार से 4 लाख तक खर्च करते हैं। तो इससे आप महीने के 40 से 50 हज़ार तक कमा सकते हैं। लेकिन यह कमाई ब्यूटी पार्लर की क्वालिटी, लोकेशन, शादी सीज़न आदि पर निर्भर करती है।

9. ऑनलाइन कोचिंग क्लास (Online Coaching Class)

अगर आप घर बैठे कम लागत में एक जोरदार बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो कोचिंग सेंटर आपके लिए बहुत अच्छा उपाय हो सकता है। सभी विद्यार्थी और उनके माता-पिता एक अच्छी कोचिंग की तलाश करें जो कि विद्यार्थियों के लिए वह सभी चीज उपलब्ध करा सकें जिससे भी अच्छे नंबर ला सकते हैं। आपका कोचिंग सेंटर तभी फलेगा फूलेगा जब आप विद्यार्थियों को नोट्स, डाउट क्लियर, ट्रिक और टेस्ट उनके अनुरूप प्रदान करेंगे। 

कैसे करें:  अगर आपके पास मोबाईल या कंप्यूटर/लैपटॉप, बढ़िया इंटरनेट कनेक्शन (4G/5G), बिज़नेस संबंधित स्किल्स या, योग्ताएं, पेमेंट प्राप्त करने के लिए बैंक अकाउंट, बिज़नेस करने का जूनून जैसी चीज़ें मौजूद हैं तो कोई बढ़िया सा ऑनलाइन बिज़नेस आपको शुरू कर लेना चाहिए।

जरुरी चीजें: मोबाईल या कंप्यूटर/लैपटॉप, बढ़िया इंटरनेट कनेक्शन (3G/4G/5G), बिज़नेस संबंधित स्किल्स या योग्ताएं और पेमेंट प्राप्त करने के लिए बैंक अकाउंट होना अनिवार्य है।

कमाई: किसी भी बिजनेस को शुरू करते समय आपको फीस कम रखनी चाहिए। शुरुआती समय में बच्चों को आकर्षित करने के लिए कम फीस रखें और बेहतर फैसिलिटी देने का प्रयास करें। एक बार जब विद्यार्थी आने लगेंगे और अच्छे लेवल की शिक्षा उन्हें मिलेगी तो आपको मार्केटिंग की जरूरत नहीं पड़ेगी। उस अनुसार आप अच्छी कमाई भी कर सकते है।

10. पेपर बैग मेकिंग बिजनेस (Paper Bag Making Business) 

प्लास्टिक बैग के बैन होने के बाद से पेपर बैग का चलन काफी बढ़ता जा रहा है। भारत के कई राज्यों ने प्लास्टिक बैग पर पूरी तरह से बैन लगा दिया है। भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी प्लास्टिक बैग को बैन कर दिया गया है। ऐसे में Paper Bag Making Business आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित होगा। Semi Automatic Machine, Fully Automatic Machine, जैसे मशीनों का इस्तेमाल करके पेपर बैग बना सकते है। इन मशीनों की कैपेसिटी हाथो की तुलना में ज्यादा होती है।  

कैसे करें: पेपर बैग का व्यापार शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको पता होना चाहिए कि बैग बनाने के लिए किन-किन मशीनों की आवश्यकता होती है। जब आपको इसकी जानकारी रहेगी तभी आप मशीन खरीद पाएंगे। वैसे तो बाजार में सेमी-ऑटोमैटिक और पूरी तरह से ऑटोमैटिक मशीन दोनो ही उपलब्ध है। पेपर बैग बनाने के लिए मार्केट में सेमी-ऑटोमैटिक, फूली-ऑटोमैटिक हर तरह की मशीन आसानी से मिल जाती है। अपने बजट के अनुसार किसी भी मशीन का चुनाव कर सकते है। 

जरुरी चीजें:  रोल स्लीटर मोटर चलित मशीन, बैग कटिंग मशीन, प्रिंटिंग मशीन, टेस्टिंग स्केल मशीन, क्रीजिंग मशीन, पंचिंग मशीन आदि चीजों की पड़ेगी जरुरत। 

कमाई:  प्रोडक्शन और मार्केटिंग में अच्छा तालमेल बना रहा तो इससे महीने में 80 हजार रुपए से 1 लाख रुपए तक कमा सकते है।  

11. फोटोग्राफी सर्विस (Photography Service)  

वेडिंग फोटोग्राफी का बिजनेस बहुत ही अच्छा काम है। थोड़ी से भागदौड़ में अच्छा-खासा पैसा कमाया जा सकता है। क्योंकि हर व्यक्ति के जीवन में शादी एक खास पल होता है। इन पलों की यादों को वह हमेशा संजोए रखना चाहता है। इसलिये इस वेडिंग फोटोग्राफी का बिजनेस करने का इरादा रखने वालों के लिए बहुत ही अच्छा काम है। इसके लिए काम करने वाले व्यक्ति को सबसे पहले फोटोग्राफी सीखनी होगी, जिससे आपको बड़े-बड़े शादियों के लिए ऑर्डर्स आये और आप अच्छी कमाई भी आकर सके।  

कैसे करें: यदि आप भी आप फैशन फोटोग्राफी की ओर कदम बढ़ाना चाहते है तो, फैशन फोटोग्राफी किस्मत के तालने वाली वह सुनहरी चाबी है, जहां से पैसे का अम्बार लग सकता है। यानी आपकी स्किल इस फोटोग्राफी के लिए सूट कर गई तो आपकी किस्मत चमक जायेगी। लाखों के वारे-न्यारे आसानी से हो सकते हैं।

जरुरी चीजें:  फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी केवल वीडियो शूट करना ही नहीं होता है बल्कि एडिटिंग, सेलेक्शन आफ सीन आदि जैसी महीन कलाकारी सीखनी होती है। इसके साथ ही पोर्टेबल एलईडी लााइट, एक्स्ट्रा बैटरी, एक्स्ट्रा कार्ड और स्माल टूल हमेशा बैग भी रखना चाहिए।

कमाई: अगर आपके पास खुदका स्टूडियो है तो आप फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी से हर महीने 30,000 से 50,000 हज़ार आराम से कमा सकते है। इसके आलावा शॉदी-ब्याह, रिसेप्शन, जन्मदिन जैसे इवेंट्स से आप अच्छा मोटा मुनाफ़ा कमा सकते है। 

ये भी पढ़े ! Top 10 Agriculture Business Ideas in India: कृषि बिज़नेस के 10 बेहतरीन आइडिया, जो देगा मोटा मुनाफा !

Leave a Comment